Redmi K70 series की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, नवंबर में ही हो रही नए स्मार्टफोन की एंट्री
रेडमी अपने यूजर्स के लिए एक नई सीरीज को पेश करने जा रहा है। शाओमी के सब-ब्रांड ने Redmi K70 series की लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है। इस सीरीज को इसी महीने लाए जाने की जानकारी दी गई है।Redmi K70 series को कंपनी 29 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। Redmi K70 series को लेकर एक टीजर सामने आया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 12:53 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी अपने यूजर्स के लिए एक नई सीरीज को पेश करने जा रहा है। शाओमी के सब-ब्रांड ने Redmi K70 series की लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है। इस सीरीज को इसी महीने लाए जाने की जानकारी दी गई है।
Redmi K70 series कब हो रही है लॉन्च
Redmi K70 series को कंपनी 29 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। Redmi K70 series को लेकर एक टीजर सामने आया है।
मालूम हो कि बीते साल दिसंबर में कंपनी ने Redmi K60e, Redmi K60 और Redmi K60 Pro को पेश किया था। इन तीनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने अलग-अलग चिपसेट के साथ पेश किया था। Redmi K60e को Dimensity 8200-Ultra चिपसेट, Redmi K60 को Snapdragon 8+ Gen 1 और Redmi K60 Pro को Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया गया था।
अब K60 series को Redmi K70 series से रिप्लेस किया जा रहा है। Redmi K70 series में कंपनी Redmi K70e, Redmi K70 और Redmi K70 Pro जैसे स्मार्टफोन आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Windows 10 में कर सकते हैं AI चैटबॉट का इस्तेमाल, पहले केवल Windows 11 के लिए ही हुआ था पेश