Move to Jagran APP

Redmi K70 series की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, नवंबर में ही हो रही नए स्मार्टफोन की एंट्री

रेडमी अपने यूजर्स के लिए एक नई सीरीज को पेश करने जा रहा है। शाओमी के सब-ब्रांड ने Redmi K70 series की लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है। इस सीरीज को इसी महीने लाए जाने की जानकारी दी गई है।Redmi K70 series को कंपनी 29 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। Redmi K70 series को लेकर एक टीजर सामने आया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Thu, 23 Nov 2023 12:53 PM (IST)Updated: Thu, 23 Nov 2023 12:53 PM (IST)
Redmi K70 series की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी अपने यूजर्स के लिए एक नई सीरीज को पेश करने जा रहा है। शाओमी के सब-ब्रांड ने Redmi K70 series की लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है। इस सीरीज को इसी महीने लाए जाने की जानकारी दी गई है।

Redmi K70 series कब हो रही है लॉन्च

Redmi K70 series को कंपनी 29 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। Redmi K70 series को लेकर एक टीजर सामने आया है।

मालूम हो कि बीते साल दिसंबर में कंपनी ने Redmi K60e, Redmi K60 और Redmi K60 Pro को पेश किया था। इन तीनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने अलग-अलग चिपसेट के साथ पेश किया था। Redmi K60e को Dimensity 8200-Ultra चिपसेट, Redmi K60 को Snapdragon 8+ Gen 1 और Redmi K60 Pro को Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया गया था।

अब K60 series को Redmi K70 series से रिप्लेस किया जा रहा है। Redmi K70 series में कंपनी Redmi K70e, Redmi K70 और Redmi K70 Pro जैसे स्मार्टफोन आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Windows 10 में कर सकते हैं AI चैटबॉट का इस्तेमाल, पहले केवल Windows 11 के लिए ही हुआ था पेश

भारत में POCO F6 नाम से होगी एंट्री?

कंपनी इस बार भी अपकमिंग स्मार्टफोन को अलग-अलग चिपसेट के साथ ही ला रही है। Redmi K70e को Dimensity 8300-Ultra चिपसेट, Redmi K70 को Snapdragon 8 Gen 2 और Redmi K70 Pro को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi K70 को भारत में POCO F6 से पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस तरह की खबरों पर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.