Move to Jagran APP

Redmi के अगले स्मार्टफोन में हो सकता है Samsung का 64MP कैमरा सेंसर

Redmi के अगले स्मार्टफोन में Samsung का 64 मेगापिक्सल वाला सेंसर देखा जा सकता है। Samsung ने इस 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर को पिछले महीने पेश किया था।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 17 Jun 2019 09:17 AM (IST)
Hero Image
Redmi के अगले स्मार्टफोन में हो सकता है Samsung का 64MP कैमरा सेंसर
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi Redmi ने इस साल 48MP कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro लॉन्च किया है। अब कंपनी 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Redmi के अगले स्मार्टफोन में Samsung का 64 मेगापिक्सल वाला सेंसर देखा जा सकता है। Samsung ने इस 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर को पिछले महीने पेश किया था। साल की दूसरी छमाही में Samsung के इस 64 मेगापिक्सल वाले सेंसर को उतारा जाएगा।

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर लीक हुई एक तस्वीर के मुताबिक, Samsung अपने अगले Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन और Redmi के अगले स्मार्टफोन में इस सेंसर का इस्तेमाल करेगा। इस सेंसर को साल की दूसरी छमाही में इन दोनों स्मार्टफोन के साथ पेश किया जा सकता है। इस 64 मेगापिक्सल के ISOCELL सेंसर की मदद से 16 मेगापिक्सल की तस्वीर क्लिक की जा सकती है। Samsung के Tetracell तकनीक के माध्यम से बेहतर लो लाइट तस्वीर ली जा सकती है। Redmi Note 7 Proको अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

यह 64 मेगापिक्सल वाला सेंसर 100db रियल टाइम HDR को भी सपोर्ट कर सकता है। जिसकी वजह से यूजर्स 1080p का सुपर PD PDAF स्लो मोशन वीडियो शूट कर सकेंगे। इससे पहले इस 64 मेगापिक्सल वाले सेंसर के बारे में अफवाह यह आई थी कि Samsung Galaxy A70 में इस सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, Samsung Galaxy A70 को 32 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी अपने Galaxy A सीरीज के अगले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70S को इस 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि Redmi के किस स्मार्टफोन में इस सेंसर का इस्तेमाल होगा। Samsung Galaxy A70 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप