Redmi के इस फोन पर मिल रहा 3000 रुपये कैशबैक के साथ बंपर डिस्काउंट, देखें क्या है खास
Xiaomi के सब ब्रांड Redmi के इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro+ की कीमतों में कटौती कर रही है। कंपनी ने फोन के 6GB रैम की कीमत मे 1000 रुपये की कटौती और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 03:19 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi ने अपने स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro+ की कीमत में कटौती की है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में, Xiaomi ने भारत में अपना Redmi Note 11 Pro+ लॉन्च किया था। Xiaomi का यह हैंडसेट तीन रैम वेरिएंट में आता है और इन तीनों की कीमत में कटौती की गई है।
मिल रहा 3000 रुपये कैशबैक
Xiaomi, HDFC बैंक क्रेडिट से इस स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर 1,500 रुपये तक की तत्काल छूट भी दे रहा है। इसके अलावा इच्छुक खरीदार JustMony पर 3,000 रुपये का कैशबैक और जीरो प्रतिशत ब्याज भी पा सकते हैं। बता दें कि Xiaomi के इस हैंडसेट पर कंपनी 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
यह भी पढ़ें - Jio True 5G: पूरे गुजरात को कवर करने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो, सभी जिलों में शुरू हुई 5G सर्विस
इतनी कम हुई है कीमत
Redmi Note 11 Pro+के 6GB RAM वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं Redmi Note 11 Pro+ के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इसका मतलब है कि अब 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये हो गई है। जबकि 8GB RAM+ 128GB और 8GB RAM +256GB स्टोरेज मॉडल्स को क्रमशः 20,999 रुपये और 22,999 रुपये में बेचा जाएगा। Note 11 Pro+ हैंडसेट ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।Redmi Note 11 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस
Redmi ने इस साल की शुरुआत में Redmi Note 11 Pro के साथ Redmi Note 11 Pro+ 5G लॉन्च किया था। Redmi Note 11 Pro+ 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 11 Pro+में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में RAM एक्सटेंशन फीचर दिया गया है, जिसके साथ यूजर 8+3GB रैम स्टोरेज का उपयोग कर सकते हैं।Redmi Note 11 Pro+ 5G का कैमरा
Redmi Note 11 Pro+ 5G में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108-मेगापिक्सल कैमरा Samsung HM2 सेंसर , 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरी भी दिया गया है। Redmi Note 11 Pro+ 5G में 67W चार्जर के साथ 67W फास्ट टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई हैं। यह भी पढ़ें - Instagram Tips: 3D अवतार का इस्तेमाल कर ऐसे बनाए इंस्टाग्राम रील्स, ये है पूरा तरीका