जल्द लॉन्च होगी Redmi की ये स्मार्टफोन सीरीज, कितनी हो सकती है कीमत, जानें पूरी डिटेल
शाओमी भारत में अपनी नई सीरीज Redmi Note 12 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज में तीन मॉडल होंगे। बता दें कि इस सीरीज की शुरुआती कीमत 13500 रुपये हो सकती हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 24 Dec 2022 04:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी भारत में एक जाने माने ब्रांड के रूप में उभरा है। बीते कुछ सालों में कंपनी ने काफी नाम कमाया है। बता दें कि अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि Redmi Note 12 सीरीज अगले महीने 5 जनवरी को भारत में लॉन्च हो रही है। इस बार, कंपनी इस सीरीज में तीन नए मॉडल लॉन्च कर रही है, जिनमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus शामिल हैं।बता दें कि कंपनी ने इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है।
चीन में पहले ही लॉन्च हो गई है ये सीरीज
Redmi Note 12 चीन में पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन चीनी मॉडल भारतीय मॉडल से काफी अलग होगा।बता दें कि Redmi Note 12 का चाइना मॉडल रियर पैनल पर डुअल कैमरे के साथ आता है, जबकि भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप के अलावा इन फोन के सभी फीचर्स लगभग समान है।
यह भी पढ़ें - Year Ender 2022: इस साल इन स्मार्टवॉच का रहा जलवा, कीमत 5000 रुपये से कम
कब लॉन्च होगा फोन?
बता दें कि कंपनी ने Redmi Note 12 5G के बारे में कई जानकारियां अपने आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है, जिसमें इसकी उपलब्धता भी शामिल है। बता दें आने वाले महीने के शुरुआती हफ्ते में इसको लॉन्च किया जाएगा । मॉडल को कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीजर से पता चला है कि Redmi Note 12 5G में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो चीनी मॉडल के समान है।