Move to Jagran APP

जल्द लॉन्च होगी Redmi की ये स्मार्टफोन सीरीज, कितनी हो सकती है कीमत, जानें पूरी डिटेल

शाओमी भारत में अपनी नई सीरीज Redmi Note 12 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज में तीन मॉडल होंगे। बता दें कि इस सीरीज की शुरुआती कीमत 13500 रुपये हो सकती हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 24 Dec 2022 04:40 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi to launch its new smartphone series in India on January 5
नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी भारत में एक जाने माने ब्रांड के रूप में उभरा है। बीते कुछ सालों में कंपनी ने काफी नाम कमाया है। बता दें कि अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि Redmi Note 12 सीरीज अगले महीने 5 जनवरी को भारत में लॉन्च हो रही है। इस बार, कंपनी इस सीरीज में तीन नए मॉडल लॉन्च कर रही है, जिनमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus शामिल हैं।बता दें कि कंपनी ने इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है।

चीन में पहले ही लॉन्च हो गई है ये सीरीज

Redmi Note 12 चीन में पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन चीनी मॉडल भारतीय मॉडल से काफी अलग होगा।बता दें कि Redmi Note 12 का चाइना मॉडल रियर पैनल पर डुअल कैमरे के साथ आता है, जबकि भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप के अलावा इन फोन के सभी फीचर्स लगभग समान है।

यह भी पढ़ें - Year Ender 2022: इस साल इन स्मार्टवॉच का रहा जलवा, कीमत 5000 रुपये से कम

कब लॉन्च होगा फोन?

बता दें कि कंपनी ने Redmi Note 12 5G के बारे में कई जानकारियां अपने आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है, जिसमें इसकी उपलब्धता भी शामिल है। बता दें आने वाले महीने के शुरुआती हफ्ते में इसको लॉन्च किया जाएगा । मॉडल को कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीजर से पता चला है कि Redmi Note 12 5G में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो चीनी मॉडल के समान है।

क्या हो सकती है कीमत?

वैसे तो कंपनी ने भारतीय मूल्यों की अब तक कोई जानकारी नहीं है , लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमत चीनी कीमतों के समान हो सकती है। बता दें कि चीन में Redmi Note 12 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1199 से शुरू होती है, जो लगभग 13500 रुपये के बराबर है। इसके अलावा इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1299 (लगभग 14500 रुपये), 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB की कीमत क्रमशः CNY 1499 (लगभग 17000 रुपये), और CNY 1699 (लगभग 19300 रुपये) है। यानी कि भारतीय मॉडल्स की कीमत 20 हजार से कम हो सकती है।

Redmi Note 12 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

अमेज़न टीजर से यह भी पता चला है कि आगामी Redmi Note 12 5G में एक केंद्रित पंच-होल नॉच के साथ AMOLED डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि चीनी मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर है।

बता दें कि इसमें आपको 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अगर हम चीनी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी यूनिट, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 8GB तक रैम सपोर्ट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। क्योंकि उम्मीद है कि भारतीय वेरिएंट चीनी वेरिएंट के समान है।

यह भी पढ़ें - Reliance Jio ने नए साल में इस प्लान की बदली काया, यूजर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा डाटा का फायदा