Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

108MP कैमरा फोन Redmi Note 13 5G अब एक नए कलर में हुआ पेश, फटाफट चेक करें दाम

Redmi Note 13 5G को अब एक नए कलर में लाया गया है। शाओमी का यह फोन Chormatic Purple में भी खरीद सकते हैं। इससे पहले Redmi Note 13 5G को Arctic White Prism Gold Stealth Black कलर में खरीदने की सुविधा मौजूद थी। अब यह फोन कुल चार ऑप्शन में मौजूद है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 26 Jun 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
Redmi Note 13 5G अब एक नए कलर में खरीदारी के लिए उपलब्ध

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Note 13 5G Series को नए रंग में पेश किया है।

इस सीरीज का Redmi Note 13 Pro 5G फोन स्कारलेट कलर में लॉन्च हुआ है तो Redmi Note 13 5G को कंपनी ने क्रोमैटिक पर्पल कलर में पेश किया है।

अब Redmi Note 13 5G चार कलर ऑप्शन में

Redmi Note 13 5G की बात करें तो यह फोन पहले से तीन कलर ऑप्शन Arctic White, Prism Gold, Stealth Black में मौजूद है। अब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को चार कलर ऑप्शन में चेक किया जा सकता है।

Redmi Note 13 5G की कीमत

नए कलर वेरिएंट की बात करें तो फोन को तीन वेरिएंट में चेक किया जा सकता है-

  • 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
  • 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
  • 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है।

फोन को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करते हैं तो SBI/Axis/Kotak Credit Cards के साथ 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 13 Pro 5G नए कलर में हुआ लॉन्च, फटाफट चेक करें फोन का दाम

Redmi Note 13 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर- शाओमी का यह फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले- Redmi Note 13 5G फोन को कंपनी 6.67 FHD+ AMOLED, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाती है।

रैम और स्टोरेज- Redmi Note 13 5G फोन 6GB + 6GB* | 8GB + 8GB* | 12GB + 8GB* LPDDR4X रैम और 128GB| 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- Redmi Note 13 5G में 5000mAh बैटरी और 33W Max charging support फीचर मिलता है। फोन 33W Fast Charger के साथ मिलता है।

कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 108MP Main, 8MP Ultra-Wide Camera और 2MP Macro Camera के साथ आता है। फोन सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।