108MP कैमरा वाले फोन की घटी कीमत, 15000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Redmi Note 13 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से बहुत कम दाम में खरीदा जा सकता है। नोट 14 सीरीज आने से पहले इस पर अच्छी डील मिल रही है। फोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAH की बैटरी पावर के लिए दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने Redmi Note 13 5G को जनवरी 2024 में पेश किया था। लॉन्च के समय कंपनी ने इसे सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन भी बताया था। अब यह फोन अमेजन इंडिया पर बहुत कम दाम में बिक्री के लिए अवेलेबल है। रेडमी नोट 14 सीरीज आने से पहले इसे सस्ते दाम में खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपकी अच्छी-खासी बचत हो सकती है।
अमेजन पर तगड़ी डील
फोन आर्कटिक व्हाइट, प्रिज्म गोल्ड, स्टील्थ ब्लैक और क्रोमेटिक पर्पल कलर वेरिएंट में आता है। Redmi Note 13 अमेजन पर 14,488 रुपये में बिक्री के लिए मौजूद है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है।
Redmi Note 13 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इसमें 6.67 इंच की FHD+ pOLED (1080×2400) अल्ट्रा-नैरो बेजल से लैस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.3% है। बेहतर स्क्रॉलिंग के लिए फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिवाइस 1000nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन को भी सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस है, जो 6nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। ऑक्टा-कोर चिपसेट 2.4GHz के साथ आता है। यह 12 GB तक रैम और 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह Android 13 पर चलता है।कैमरा
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरे में 108MP सेंसर है, जो 3X इन-सेंसर जूम को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए 16MP सेंसर दिया गया है।