Move to Jagran APP

Redmi Note 13 Pro Plus Price: रेडमी के फोन पर शानदार डिस्काउंट, 27 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका

Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। शाओमी के सब-ब्रांड Redmi के लेटेस्ट मिड सेगमेंट फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके साथ ही रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7200 Ultra चिपसेट दिया गया है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 11 Mar 2024 09:07 PM (IST)
Hero Image
Redmi Note 13 Pro Plus पर मिल रहा है 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Note 13 Pro Plus Price: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले ही Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च किया है। मिड रेंज सेगमेंट में Redmi की यह सीरीज काफी पॉपुलर है। अगर 30 हजार रुपये से कम के बजट में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Redmi Note 13 Pro Plus आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता ह। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Redmi Note 13 Pro Plus ऑफर

Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 31,999 रुपये है। इस फोन पर HDFC, SBI, Axis, ICICI और दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट भी ले सकते हैं। ऐसे में फोन को 26,999 रुपये की इफेक्टिंग प्राइस पर खरीदने का मौका है। ये ऑफर इस फोन के सभी वेरिएंट पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Realme 12 Pro 5G नए स्टोरेज वेरिएंट में हुआ लॉन्च, इस दिन शुरू होगी कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन की सेल

Redmi Note 13 Pro Plus की खूबियां

डिस्प्ले: Redmi Note 13 Pro Plus में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन और 1,800 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7200-Ultra चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए ARM G610 MC4 GPU दिया गया है। फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर, बैटरी और चार्जिंग: रेडमी का यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MUI 14 पर रन करता है। हालांकि इसके लिए Android 14 आधारित HyperOS का अपडेट रोलआउट कर दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2 MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Youtube Account Hack: हैकरों के निशाने पर आपकी कमाई, अकाउंट रिकवर करने के साथ जानिए सिक्योरिटी टाइट करने का तरीका