Xiaomi भारत में मना रहा 10वीं एनिवर्सरी, पॉपुलर Redmi Note 13 series के गिर गए दाम
शाओमी भारत में अपनी दसवीं एनिवर्सरी (Xiaomi 10th anniversary In India) मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने अपनी पॉपुलर Redmi Note 13 series के तीनों स्मार्टफोन के दाम कम कर दिए हैं। Redmi Note 13 Pro+ की ही बात करें तो कंपनी ने इस फोन के दाम 1000 रुपये कम कर दिया है। इतना ही नहीं बैंक ऑफर अलग से मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी भारत में अपनी दसवीं एनिवर्सरी (Xiaomi 10th anniversary In India) मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने अपनी पॉपुलर Redmi Note 13 series के तीनों स्मार्टफोन के दाम कम कर दिए हैं।
मालूम हो कि कंपनी ने इस खास मौके पर Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition भी लॉन्च किया है। बैंक ऑफर के साथ Redmi Note 13 series को 15,499 रुपये के शुरुआती दाम पर खरीद सकते हैं।
अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, Redmi Note 13 series को कंपनी ने 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।
आइए जल्दी से फोन की नई कीमत पर एक नजर डाल लें-
Redmi Note 13 5G (6GB+128GB)
लॉन्च प्राइस- 17,999 रुपये
नई कीमत- 16,999 रुपयेबैंक ऑफर- 1,500 रुपयेफाइनल प्राइस- 15,499 रुपये