Redmi Note 5 Pro को फ्लैश सेल के दौरान 999 रुपये में खरीदने का मौका, जानें डिटेल्स
शाओमी अपने कई प्रोडक्टस को फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध करा रही है, पढ़ें डिटेल्स
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 20 Jul 2018 12:14 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी Redmi Note 5 Pro समेत Mi TV 4 और Mi TV 4A मॉडल्स की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा Redmi 5A को Mi.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों को प्री-ऑर्डर के समय फोन की पूरी पेमेंट करनी होगी। इसमें कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं दिया जाएगा। वहीं, ऑर्डर देने के 5 दिन के अंदर फोन की शिप कर दिया जाएगा।
Redmi Note 5 Pro, Mi TV 4, Mi TV 4A और Redmi 5A की कीमत:इस फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। Mi TV 4A के 32 इंच के एचडी टीवी की कीमत 13,999 रुपये, 43 इंच के फुल एचडी टीवी की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, 55 इंच के 4K Mi TV 4 की कीमत 44,999 रुपये है। Redmi 5A की बात करें तो इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।
Redmi Note 5 Pro के ऑफर्स:इस फोन पर 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें 4 जीबी वेरिएंट वाला फोन 14,999 रुपये में मिल सकता है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ भी दिया जाएगा।
फीचर्स: इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है।
Mi TV टीवी के फीचर्स:Mi TV के 43 इंच के मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। वहीं, 32 इंच के मॉडल में एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366x768 है। दोनों टीवी के डिस्प्ले पैनल्स 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। ये दोनों मॉडल्स एमलॉजिक क्वाड-कोर चिपसेट और 1 जीबी रैम से लैस हैं। साथ ही इनमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Mi TV 4 टीवी के फीचर्स:Mi TV 4 की बात करें तो इसमें एलईडी 4K डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिकस्ल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। यह डिस्प्ले पैनल्स 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 8ms रिसपॉन्स रेट के साथ आते हैं। यह टीवी 64-बिट क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स (1.8 गीगाहर्ट्ज) से लैस है। इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
Redmi 5A:
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।सैमसंग स्मार्टफोन फेस्ट:
इसके अलावा स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर Samsung Fest चल रहा है। इस फेस्ट में सैमसंग के स्मार्टफोन्स समेत कई डिवाइस पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही मोबीक्विक के जरिए पेमेंट करने पर 20 फीसद का सुपर कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा 2,500 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।https://www.jagran.com/technology/tech-news-samsung-fest-offers-cashback-and-huge-discount-on-smartphones-and-devices-18214517.html
यह भी पढ़ें:Corning Gorrila Glass 6: 15 बार गिरने पर भी नहीं टूटेगी आपके फोन की स्क्रीनBSNL के इस प्लान में मिलेगा जियो से 6 गुना ज्यादा डाटा, जानें प्लान के बारे मेंजियोफोन मानसून हंगामा ऑफर 21 जुलाई से होगा शुरू, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें