Move to Jagran APP

Redmi Note 5 Pro का 4GB रैम वेरिएंट 12999 रुपये में खरीदने का मौका, इतने का हुआ Price Cut

Redmi Note 5 Pro को नई कीमत के साथ फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिरकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकेगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 09 Jan 2019 08:24 AM (IST)
Hero Image
Redmi Note 5 Pro का 4GB रैम वेरिएंट 12999 रुपये में खरीदने का मौका, इतने का हुआ Price Cut
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi अपने Redmi Note 5 Pro की कीमत को भी कम कर दिया है। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था। कंपनी ने इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया था। दोनों वेरिएंट की कीमत को क्रमश: 1,000 और 3,000 रुपये कम किया गया है। हालांकि, कपनी ने जो ट्वीट किया है उसमें कंपनी ने MRP पर कीमत में कटौती दिखाई है। अब इन नई कीमत के साथ फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिरकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकेगा।

जानें Redmi Note 5 Pro की नई कीमत:

रेडमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया है कि Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम वेरिएंट को अब 15,999 (MRP) रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को 17,999 (MRP) रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 5 Pro के फीचर्स:

इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है। इसे 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Jio कुम्भ मेले के लिए लाया स्पेशल Kumbh Jiophone, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Apple अपने नए iPhone XI में देगा ट्रिपल रियर कैमरा! जानें लॉन्च तारीख समेत अन्य डिटेल्स

CES 2019: LG ने लॉन्च किया पहला मुड़ने वाला टीवी Signature OLED TV R