Redmi Note 5, Redmi 6 Pro समेत Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Android 9 Pie
पिछले कुछ महीने में Google ने अपने सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9 Pie का अपडेट कई बजट एवं मिड रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए भी रोल आउट किया है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 16 Jan 2019 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Android 9 Pie का अपडेट पिछले साल अगस्त से सभी फ्लैगशिप डिवाइस के लिए रोल आउट कर दिया गया है। पिछले कुछ महीने में Google ने अपने सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9 Pie का अपडेट कई बजट एवं मिड रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए भी रोल आउट किया है। Xiaomi के आधिकारिस MIUI फोरम के मुताबिक कंपनी जल्द ही Android 9 Pie का अपडेट MIUI के साथ Redmi Note 5, Redmi 6 Pro, Mi 6X और Redmi S2 स्मार्टफोन्स के लिए जारी करने वाली है।
इन स्मार्टफोन्स के लिए पहले ही रोल आउट हो चुका है अपडेट
Xiaomi ने हाल ही में अपने पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स Mi 8 और Mi Mix 2S समेत कई स्मार्टफोन्स के लिए Android 9 Pie का अपडेट रोल आउट कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स में Mi 8, Mi Mix 2S, Mi 8 Explorer Edition, Mi 8 Screen Fingerprint Edition, Mi 8 SE, Mi Max 3, और Mi 8 Youth Edition शामिल हैं। इसके अलावा Mi A1, Mi A2 और Poco F1 के लिए भी Android 9 Pie का अपडेट रोल आउट कर दिया गया है।
इस तरह करें डाउनलोड
PUBG Mobile के ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, हर बार जीता सकता हैं 'चिकन डिनर'
Jio के 500 रुपये से कम कीमत के इन 12 रिचार्ज प्लान्स में मिलता है डाटा और फ्री कॉलिंग
- यूजर्स को Android 9 Pie अपडेट करने के लिए सबसे पहले फोन के सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होगा।
- इसके बाद About Phone पर टैप करें।
- इसके बाद आपको Check for updates पर टैप करना होगा।
- ऐसा करते ही आपको MIUI का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। अगर, आपको यह अपडेट नहीं मिला है तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
- इसका जैस्चर एकदम ही अलग है जिसमें होम बटन को रिप्लेस किया गया है। साथ ही ऐप स्वीचर दिया गया है।
- इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल ने एडेप्टिव बैटरी और एडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर्स दिया है। एडेप्टिव बैटरी फीचर्स के जरिए स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है।
- गूगल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए आप ऐप के इस्तेमाल की टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे।
- डू नॉट डिस्टर्ब मोड के जरिए आप अपने कॉन्टेक्ट को स्टार कर सकते हैं। स्टार किये गये कॉन्टेक्ट्स के अलावा और कोई भी न तो आपको कॉल कर सकेगा न ही मैसेज भेज पाएगा।
PUBG Mobile के ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, हर बार जीता सकता हैं 'चिकन डिनर'
Jio के 500 रुपये से कम कीमत के इन 12 रिचार्ज प्लान्स में मिलता है डाटा और फ्री कॉलिंग