Move to Jagran APP

Redmi Note 7 Pro से Realme 3 Pro तक इन स्मार्टफोन्स में है 4000mAh बैटरी

अगर आप दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यहां हम कुछ हैंडसेट्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी कीमत 10000 रुपये से 45000 रुपये तक है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 08 May 2019 08:51 AM (IST)
Hero Image
Redmi Note 7 Pro से Realme 3 Pro तक इन स्मार्टफोन्स में है 4000mAh बैटरी
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ समय में कई हैंडसेट्स लॉन्च किए गए हैं। इन्हें कई नए फीचर्स और बदलावों के साथ मार्केट में उतारा गया है। नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स कई बातों का ध्यान रखते हैं जैसे फोन में कितनी बैटरी है, फोन का डिस्प्ले कैसा है, प्रोसेसर और रैम कितनी है या फिर कैमरा क्वालिटी कैसी है। इनमें से कई यूजर्स के लिए बैटरी एक अहम कारक होता है। अगर आप भी दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यहां हम कुछ हैंडसेट्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से 45,000 रुपये तक है।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसमें 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। यह 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह फोन यूजर्स को बेहद पसंद आएगा। इसकी कैमरा क्वालिटी और बैटरी सेगमेंट यूजर्स के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन साबित होंगे। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Realme 3 Pro: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। फोन में 4045mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें VOOC सपोर्ट करने वाला 3.0 फास्ट चार्जिंग चार्जर भी दिया जाएगा। यह फोन ColorOS 6.0 Android Pie पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। साथ ही यह 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 710 SoC से लैस है। इसमें एड्रेनो 616 GPU और 6 जीबी तक की रैम मौजूद है।

Samsung Galaxy A50: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,990 रुपये है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 6.4 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को Exynos 9610 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में इसे बेहत माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 4 Cortex-A73 कोर्स और 4 Cortex-A53 कोर्स मौजूद हैं। इसमें माली- G72-3 GPU दिया गया है। यह फोन कंपनी के लेटेस्ट OneUI पर आधारति एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 25MP+5MP+8MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 25MP का कैमरा दिया गया है।

Galaxy A50 में ट्रिपल रियर कैमरा समेत 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी फीचर्स और कीमत के हिसाब से परफेक्ट विकल्प है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Xiaomi Redmi Y3: इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, उसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस पर 2.5डी ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबालइजेशन और ड्यूल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

Honor View 20: इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन मैजिक यूआई 2.0.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2310 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.82 फीसद है। यह फोन 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 लेंस से लैस है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 3D Time of Flight (ToF) सेंसर है। यह डेप्थ इमेज लेने में सक्षम है। इसके अलावा एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

Redmi का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सुपर-वाइड एंगल लेंस और 256GB स्टोरेज से होगा लैस!

स्नैपड्रैगन 855 और 48MP कैमरा के साथ Realme X 15 मई को होगा लॉन्च! जानें सभी डिटेल्स

Amazon Summer Sale 2019: Redmi Y2 से Honor 8X तक इन फोन्स पर मिल रहा ₹5,500 तक का डिस्काउंट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप