Move to Jagran APP

Redmi Note 7S की अगली फ्लैश सेल 29 मई को होगी आयोजित, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Note 7S की अगली सेल 29 मई दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इस दौरान यूजर्स को क्या ऑफर्स दिए जाएंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 24 May 2019 05:19 PM (IST)
Redmi Note 7S की अगली फ्लैश सेल 29 मई को होगी आयोजित, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi ने कुछ ही समय पहले अपना Redmi Note 7S स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी पहली फ्लैश सेल Flipkart और Mi.com पर 23 मई 2019 को आयोजित की थी। इस दौरान तीन बार सेल आयोजित की गई और हर बार महज कुछ सेकेंड्स में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। अब कंपनी इसकी अगली सेल 29 मई दोपहर 12 बजे आयोजित करेगी। इस दौरान यूजर्स को क्या ऑफर्स दिए जाएंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। आपको बता दें कि Redmi Note 7S हैंडसेट को कंपनी की Redmi Note 7 सीरीज का तीसरा फोन है।

Redmi Note 7S की कीमत: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। अगर आप अगली सेल में इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको सेल से पहले ही अपनी सभी डिटेल्स जैसे शिपिंग एड्रेस, कार्ड डिटेल्स आदि को भरकर रखना होगा। इससे आप तुरंत चेकआउट कर पाएंगे। 

अगर आप Redmi सीरीज के अन्य स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Redmi 7 को भी विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Redmi Note 7S के फीचर्स: यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है। इसमें 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MIUI10 आधारित एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। यह फोन P2i स्प्लैश-रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वही, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।

Redmi Y3 भी यूजर्स को काफी पसंद आएगा। यह फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस फोन को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Vivo Y12 भारत में ₹11,990 की शुरुआती कीमत में हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट

Tata Sky ने की अपने SD और HD सेट टॉप बॉक्स की कीमत में भारी कटौती, जानें नई कीमत

लॉन्च से पहले सामने आई Redmi K20 की तस्वीर, ट्रिपल रियर कैमरा और ग्रेडिएंट फिनिश होगी खासियत

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप