Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

18 दिनों और 140 से ज्यादा स्पोर्टस मोड के साथ आएगा Redmi Watch 5 Active, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Redmi अपने कस्टमर्स के लिए नई वॉच लाने की तैयारी में है। Redmi Watch 5 Active को कंपनी 27 अगस्त को भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस के बहुत से फीचर्स सामने आ गए है। कंपनी ने इस बात की जानकारी दी नए मॉडल में पुराने मॉडल की तुलना में बड़ी स्क्रीन और लंबी बैटरी की सुविधा मिलेगी।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 24 Aug 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Redmi Watch 5 Active 27 अगस्त को होगा लॉन्च, कमाल के है फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Redmi अपने कस्टमर्स के लिए नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 5 Active को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर एक नए लैंडिंग पेज ने Redmi Watch 5 Active भारत में लॉन्च डेट के साथ-साथ इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है।

इस लिस्टिंग में Redmi Watch 5 Active के डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और सॉफ्टवेयर के बारे बहुत सी जानकारी शेयर की गई है। Redmi Watch 5 Active ने बीते गुरूवार इसकी जानकारी दी है। आइये जानते हैं कि इस डिवाइस में क्या कुछ खास हो सकता है।

कब लॉन्च होगा Redmi Watch 5 Active

  • कंपनी इस डिवाइस को 27 अगस्त को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
  • जानकारी मिली है कि पिछले मॉडल की तुलना में इस मॉडल में थोड़े बड़े डिस्प्ले होने की संभावना है।
  • इसके अलावा इस मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 400+ की लंबी बैटरी लाइफ देगी।
  • बता दें कि यह Redmi Watch 3 का सक्सेसर है, जिसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था।
  • यह डिवाइस कम से कम दो रंगों में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें - Spam मैसेज वाले नंबर कैसे करें ब्लॉक, Google Messages पर टैप करें ये बटन

Redmi Watch 5 Active के फीचर्स

डिस्प्ले- इस डिवाइस में 2 इंच की स्क्रीन मिल सकती है, जो पिछले साल लॉन्च किए गए Redmi Watch 3 Active के 1.48 इंच के डिस्प्ले से थोड़ा बड़ा होगा।

बैटरी लाइफ- Redmi Watch 5 Active में Watch 3 Active मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसमें आपको 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।

कॉल फीचर- Redmi Watch 5 Active एक नए Clear+ कॉलिंग फीचर के लिए सपोर्ट के साथ आएगा जो नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आ सकता हगै।

सॉफ्टवेयर- Redmi Watch 5 Active में Xiaomi की HyperOS स्किन होगी। यह Amazon के Alexa असिस्टेंट के जरिए वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा।

अन्य फीचर्स- इस डिवाइस में आपको 140 से ज्यादा स्पोर्ट मोड को ट्रैक करने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें -Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन लॉन्च: इसमें 100W फास्ट चार्जिंग और डाइमेंशन 7020 चिपसेट; 26 अगस्त से सेल