Redmi Y3 के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, ओपन सेल में हुआ उपलब्ध
Redmi Y3 को Amazon Mi.com और Mi Home Store से खरीदा जा सकेगा। Amazon ने घोषणा की है कि 9 जून तक Redmi Y3 के साथ लिमिड पीरियड इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 06 Jun 2019 04:02 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी Redmi सीरीज के तहत Y3 हैंडसेट लॉन्च किया था। अब तक इसे फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन अब से इस फोन को ओपन सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन को Amazon, Mi.com और Mi Home Store से खरीदा जा सकेगा। Amazon ने घोषणा की है कि 9 जून तक Redmi Y3 के साथ लिमिड पीरियड इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Redmi Y3 की कीमत: इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसे बोल्ड रेड, ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन पर 8,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर No cost EMI का लाभ दिया जाएगा। वहीं, इसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
Redmi Y3 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस पर 2.5डी ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबालइजेशन और ड्यूल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
Redmi सीरीज यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। ऐसे में अगर आप भी Redmi फैन हैं तो Amazon से इन्हें खरीद सकते हैं। यहां से आप Redmi 6 Pro, Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro आदि स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।यह भी पढ़ें:
LG की नई W सीरीज का Amazon पर जारी हुआ टीजर, नॉच को अपने हिसाब से कर पाएंगे Adjust5 रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस Nokia 9 PureView आज भारत में होगा लॉन्च
दुनियाभर में 5G लॉन्च होने से पहले ही Samsung ने की 6G की तैयारी
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप