Redmi Y3 की फ्लैश सेल दोपहर 3 बजे से होगी शुरू, मिलेगा 1120GB 4G डाटा समेत ये बेनिफिट्स
Redmi Y3 को प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon India Summer Sale के दौरान उपलब्ध कराया जा रहा है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 03 May 2019 09:34 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर प्राइम मेंबर्स के लिए Redmi Y3 स्मार्टफोन की सेल आयोजित की जाएगी। यह सेल दोपहर 3 बजे शुरू होगी। इस फोन को प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon India Summer Sale के दौरान उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स Redmi Y3 को 4 मई दोपहर 3 बजे से 7 मई तक खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि पहली सेल में मात्र 12 सेकेंड में ही पूरा स्टॉक खत्म हो गया। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस दौरान कितने यूनिट्स बिके।
Redmi Y3 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:Redmi Y3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, उसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन को Amazon के अलावा Mi.com और Mi होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसे बोल्ड रेड, ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो Airtel यूजर्स को 1120 जीबी 4G डाटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
Redmi Y3 के फीचर्स:यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस पर 2.5डी ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबालइजेशन और ड्यूल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
Redmi Y3 की एसेसरीज को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स मिल सकते हैं। इसके लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसो फीचर्स शामिल हैं। फोन में IR ब्लास्टर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:TikTok यूजर का बदलेगा एक्सपीरियंस, जल्द लॉन्च करेगा Quiz ऐप
Flipkart-Amazon Sale: स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली टॉप डील्स और ऑफर्स के बारे में पढ़ें यहांAirtel लाया Rs 299 का नया प्लान, 70GB डाटा समेत मिल रहे ये बेनिफिट्स