Move to Jagran APP

Jio के टॉप-3 डेटा प्लान, मिल रहा 50GB अनलिमिटेड डेटा, शुरुआती कीमत 151 रुपये

Jio Top 3 Data Plan अगर वाई-फाई की बजाय मोबाइल डेटा से ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Amazon Prime या फिर Netflix देखते हैं तो Jio का डेटा ऐड ऑन प्लान काफी यूजफुल साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 31 Oct 2021 11:05 AM (IST)
Hero Image
यह Jio रिचार्ज की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क. Jio Top 3 Data Plan: मोबाइल डेटा प्लान की खपत ज्यादा करते हैं। मतलब मोबाइल डेटा से ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Amazon Prime या फिर Netflix देखते हैं, तो Jio का डेटा ऐड ऑन प्लान काफी यूजफुल साबित हो सकता है। Jio की तरफ से किफायती कीमत में तीन डेटा प्लान (Data Plan) पेश किये जाते हैं, जिन्हें Jio के रेग्यूलर रिचार्ज के साथ ऐड किया जा सकता है। Jio Data Plan की शुरुआती कीमत 151 रुपये है। इस रिचार्ज पैक में 30GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इसके अलावा 201 रुपये और 251 रुपये के रिचार्ज पैक आते हैं। यह तीनों डेटा ऐड ऑन पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

Jio डेटा ऐड ऑन रिचार्ज पैक

Jio की तरफ से 151 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 201 रुपये और 251 रुपये के दो अन्य प्री-पेड रिचार्ज पैक पेश किये जाते हैं। 151 रुपये के ऐड ऑन रिचार्ज पैक पर 30GB हाई-स्पीड 4G इंटरनेट अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वहीं 201 रुपये के ऐड ऑन पैक पर 30 दिनों के लिए 40GB अनलिमिटेड डेटा मिलता है। जबकि 251 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 50GB अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।

कब एक्टिवेट होता है डेटा ऐड ऑन पैक

डेटा ऐड ऑन पैक उस स्थिति में एक्टिव होता है, जब आपका डेली मिलने वाला डेटा खत्म हो जाता है। मतलब अगर आपको रेग्यूलर रिचार्ज पैक से डेली 3GB डेटा मिलता है, जब आप इस डेली 3GB डेटा का पूरी तरह से इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपका डेटा डाटा पैक एक्टिव हो जाता है। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इस 30GB, 40GB और 50GB डेटा को चाहें, तो एक दिन में पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से 30 दिनों तक इस्तेमाल में ला सकते हैं।