ChatGPT बनाने वाले Sam Altman के AI चैलेंज को Jio और Mahindra ने किया स्वीकार, बोले- भारतीय किसी से कम नहीं
एआई चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी ने लॉन्चिंग के साथ ही दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स को लुभाना शुरू कर दिया है। ओपनएआई का यह एआई मॉडल इंसानों जैसी बातचीत करने को लेकर लोकप्रिय है। ऐसे में चैटजीपीटी को लेकर ओपनएआई सीईओ सैम ऑल्टमैन मानते हैं कि भारत अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकता है। वहीं दूसरी ओर दो बड़ी टेक कंपनियां इसके लिए तैयारी कर रही हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई का नाम चैटजीपीटी मेकर कंपनी के रूप में जाना जाता है। अमेरिका की इस स्टार्टअप कंपनी ने इंटरनेट यूजर्स के लिए इंसानों की तरह बात करने वाला चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी तैयार किया था।
हाल ही में OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन भारत यात्रा पर आए। उन्होंने भारतीयों के लिए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मामले में भारत की कंपनियां अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकती हैं। सैम ऑल्टमैन की इस बात को लेकर अब भारत की दो बड़ी कंपनियां सामने आ चुकी हैं।
Sam Altman के चैलेंज को इन दो कंपनियों ने किया स्वीकार
Sam Altman ने भारतीयों के लिए कही थी ये बातदरअसल, गूगल भारत और साउथ ईस्ट एशिया में वाइस प्रेसिडेंट रहे राजन आनंदन ने सैम ऑल्टमैन से पूछा था कि क्या भारत चैटजीपीटी जैसा एआई टूल बना सकता है।
इस बात के जवाब में ऑल्टमैन ने कहा था कि भारतीयों को अमेरिका से कम्पीट करना होपलेस लगता है। यानी ऐसा होने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा था कि कोशिश करना आपका काम है, आप चाहें तो कोशिश कर सकते हैं।