Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस डिजिटल की धमाकेदार सेल शुरू, सस्ता मिल रहा है iPhone 16, स्मार्ट TV पर भी मिल रही है छूट

    रिलायंस डिजिटल ने ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत की है। इस दौरान ग्राहकों को कई धमाकेदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 28 नवंबर से शुरू हुई ये सेल 2 दिसंबर तक जारी रहेगी। ऑफर्स का फायदा ग्राहक रिलायंस डिजिटल मायजियो स्टोर्स और reliancedigital.in से उठा सकते हैं। सेल में iPhone 16 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं डील।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 29 Nov 2024 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो गई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस डिजिटल पर ब्लैक फ्राइडे सेल का आयोजन होने जा रहा है। ये सेल 28 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। ग्राहक सेल के दौरान ऑफर्स का फायदा रिलायंस डिजिटल, मायजियो स्टोर्स और reliancedigital.in से उठा सकेंगे। यहां पर ग्राहक को स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर ढेरों ऑफर मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेंगे बैंक ऑफर्स

    इस साल की इस सेल में ग्राहकों को ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और वनकार्ड के चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी। फाइनेंस पार्टनर बजाज फिनसर्व और IDFC फर्स्ट बैंक से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने वालों ग्राहकों को 22,500 रुपये तक के कैशबैक भी मिलेंगे।

    सस्ते मिलेंगे एपल प्रोडक्ट्स

    रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल की खूबी ये है कि Apple के शानदार प्रोडक्ट यहां किफायती कीमत पर मिलेंगे। सेल के दौरान iPhone 16 को महज 70,900 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह iPads 1371 रुपये प्रति महीने की किश्त पर उपलब्ध है। रिलायंस डिजिटल स्टोर से Apple Watch खरीद कर वॉक करने पर पॉइंट्स मिलेंगे और वांछित पॉइंट्स को भुनाकर Apple Watch मुफ्त में भी मिल सकती है। ग्राहकों को सेल में साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर खरीदने पर 25,000 रुपये तक की छूट के साथ-साथ 8,995 रुपये की कीमत वाला Philips Air Fryer महज 1999 रुपये में मिलेगा।

    स्टूडेंट्स और यूथ के लिए भी इस सेल में कई ऑफर्स हैं। सेल में बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप महज 46,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। लैपटॉप और मोबाइल पर भी छूट मिल रही है। OLED स्मार्ट टीवी पर 26,000 रुपये तक की छूट ग्राहकों को दी जा रही है। छोटे और घरेलू उपकरणों पर 'बॉय मोर, सेव मोर' ऑफर जारी है। ग्राहक इसका फायदा उठाकर घर और रसोई को बेहतर बना सकते हैं। ऑफर के तहत 1 खरीद पर 5% छूट, 2 खरीद पर10% और 3 या उससे ज्यादा खरीद पर 15% की छूट के साथ आकर्षक डिस्काउंट भी मिलेगा।

    आपको बता दें कि अमेजन, फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी ब्लैक फ्राइडे सेल जारी है। ग्राहक इन जगहों पर भी जाकर आकर्षक डील्स को चेक कर सकते हैं। इनमें अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: OnePlus के ये दो नए फोन जल्द होने वाले हैं लॉन्च, Pro वेरिएंट में मिलेगा पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर