Move to Jagran APP

Reliance Jio 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के साथ ये प्लान्स कर रहे ऑफर, कीमत 149 रु से शुरू

यहां हमने 149 रुपये से लेकर 1699 रुपये तक के प्लान की जानकारी दी है। इन प्लान्स की सूची यहां 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के आधार पर दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 11 Mar 2019 09:01 AM (IST)
Reliance Jio 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के साथ ये प्लान्स कर रहे ऑफर, कीमत 149 रु से शुरू
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम क्षेत्र में Airtel, Vodafone idea, BSNL, Reliance Jio जैसी कंपनियां कई प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं। इनके तहत डाटा, कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं। Jio कंपनी इन सभी कंपनियों को अपने प्लान्स के जरिए कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है। Jio 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान्स ऑफर कर रहा है। यहां हम आपको कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे कुछ प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। यहां हमने 149 रुपये से लेकर 1699 रुपये तक के प्लान की जानकारी दी है। इन प्लान्स की सूची यहां 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के आधार पर दिया गया है।

Reliance Jio ये प्लान्स कर रही ऑफर:

149 रुपये के प्लान यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 42 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जा रही हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी दी जा रही है।

349 रुपये के प्लान में यूजर्स को 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 105 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। वहीं, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

399 रुपये के प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 126 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, और एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

449 रुपये के प्लान में यूजर्स को 91 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 136 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, और एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है।

1699 रुपये में यूजर्स को 365 दिनों यानी 1 साल के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान में कुल मिलाकर यूजर को 547.5 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि फिलहाल इस कीमत में आने वाला यह प्लान सबसे ज्यादा बेनिफिट उपलब्ध करा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Facebook Messenger में जुड़ा डार्क मोड फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट

Xiaomi Redmi 7 की जानकारियां आई सामने, बड़े डिस्प्ले के साथ हो सकता है लॉन्च

Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro को iPhone और OnePlus से बताया बेहतर