Move to Jagran APP

Reliance jio 7th anniversary: सातवीं एनिवर्सरी जियो के इन प्लान्स पर मिल रहा है एक्स्ट्रा डेटा और स्पेशल वाउचर

जियो ने अपने 7 साल पूरे कर लिए है। अपनी सातवीं एनिवर्सरी की खुशी को जाहिए करते हुए कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए लिमिटेड टाइम का ऑफर्स पेश किया है। इसके तहत कुछ प्लान के लिए स्पेशल आफर्स और प्लान दिए जाएंगे। बता दें कि इस ऑफर्स के तहत मिलने वाले प्लान में ये सुविधा केवल नश्चित समय के लिए ही होगा।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 05 Sep 2023 12:38 PM (IST)
Hero Image
Reliance jio 7th anniversary: सातवीं एनिवर्सरी जियो के इन प्लान्स पर मिल रहा है एक्स्ट्रा डेटा और स्पेशल वाउचर
 नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के मुख्य टेलीकॉम कंपनी में गिना जाने वाला रिलायंस जियो अब 7 साल का हो गया है। जी हां कंपनी ने अपने सफर के सात साल पूरे कर लिए है। इस खुशी को जाहिर करते हुए जियो ने कुछ खास प्लान पर स्पेशल डेटा ऑफर पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने कुछ वाउचर का भी ऑप्शन दिया है।

इस लिस्ट में मंथली प्लान से लेकर कुछ एनुअल प्लान भी शामिल किए गए है। इनमें तीन हैं, जिसमें 299 रुपये, 749 रुपये और 2999 रुपये के प्लान को शामिल किया गया है। हर यहां इन प्लान के बारे में जानते हैं।

299 रुपये का प्लान

  • 299 रुपये रिलायंस जियो का मंथली प्लान है, जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल बेनिफिट,100SMS और डेली 2GB डेटा मिलता है।
  • अपने साल सात पूरे होने पर जियों ने इसमें 7GB एक्स्ट्रा डेटा शामिल है। जियो का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

749 रुपये का प्लान

  • यह जियो का तीन महीने वाला प्लान है, जिसमें आपको 749 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज100 SMS की सुविधा दी जाती हैं।
  • यह Jio प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसके अलावा कस्टमर्स को नए ऑफर के तहत 14GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया गया है, जो दो 7GB डेटा कूपन के रूप में मिलता है।

2,999 रुपये वाला

  • 2,999 रुपये वाला Jio का सालाना प्रीपेड प्लान है, जिसनें 2.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।
  • खास ऑफर के तहत इस प्लान में 21 GB एक्स्ट्रा डेटा शामिल किया गया है ।
जियो ने इन सभी Jio प्रीपेड प्लान के ऑफर को पहले से ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर लाइव हैं। जैसा कि हर बता चुके हैं कि यह सुविधा केवल सीमित समय तक के लिए है, यानी की कस्टमर्स केवल 30 सितंबर तक इसका लाभ उठा सकते हैं।