Move to Jagran APP

34 नए शहरों में शुरू हुई Reliance Jio की True 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेगा जियो वेलकम ऑफर

Reliance Jio Infocomm ने अपने True 5G नेटवर्क में तमिलनाडु के आठ शहरों सहित 34 और शहरों को शामिल किया है। Reliance Jio की True 5G सेवाएं सभी 365 शहरों में 1 Gbps की स्पीड पर उपलबब्ध हैं। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Wed, 15 Mar 2023 07:11 PM (IST)
Hero Image
Reliance Jio adds 34 more cities to True 5G network
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio ने आज कुछ नए शहरों में अपनी True 5G सर्विस को लॉन्च किया है। दूरसंचार ऑपरेटर ने आज देशभर के 34 नए शहरों और 10 यूटीआई में 5G सर्विस शुरू की है। इस लॉन्च के साथ Jio True 5G सेवाएं अब 365 शहरों में उपलब्ध हैं और इस साल के अंत तक कंपनी की योजना सभी शहरों को कवर करने की है।

फिलहाल True 5G सर्विस अभी फ्री है और इसके लिए कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत नहीं है। आइए, नए शहरों के डिटेल पर एक नजर डालते हैं।

इन शहरों में शुरू हुआ 5G सर्विस

टेलीकॉम ऑपरेटर ने धर्मशाला, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर (जम्मू और कश्मीर), हावेरी, कारवार, राणेबेन्नूर (कर्नाटक), अत्तिंगल (केरल), तुरा (मेघालय), भवानीपटना, जटानी में अपनी 5G सेवाएं शुरू की हैं। इसके अलावा जियो का 5G खोरधा, अमलापुरम, धर्मवरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा (आंध्र प्रदेश), भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी (हरियाणा) सुंदरगढ़ (ओडिशा), अंबुर, चिदंबरम, नामक्कल, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोड, विलुप्पुरम ( तमिलनाडु) और सूर्यापेट (तेलंगाना) में भी उपलब्ध है।

Reliance Jio True 5G सर्विस की डिटेल

यह ध्यान दें कि Reliance Jio ने 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया है, जिसकी 4G नेटवर्क पर कोई निर्भरता नहीं है। True 5G सेवाओं को 700 MHz, 3500 MHz और 26 GHz बैंड में लॉन्च किया गया है। Reliance Jio की True 5G नेटवर्क पर सभी 365 शहरों में 1 Gbps की स्पीड मिलती है।

मिलेगा जियो वेलकम ऑफर

कंपनी ने कहा कि जियो के यूजर्स को तत्काल प्रभाव से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस प्लस स्पीड तक अनलिमिटेड डाटा के लिए जियो वेलकम ऑफर मिलेगा। बुधवार के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, एक प्रवक्ता ने कहा, "हम 34 अतिरिक्त शहरों में Jio True 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं और हम इसकी संख्या को कुल 365 शहरों तक ले जाएंगे।" कंपनी ने कहा था कि उसने तमिलनाडु में 40,446 करोड़ रुपए का निवेश किया है।