रिलायंस जियो का ग्राहकों को तोहफा: जियोफोन 2, गीगा फाइबर, मॉनसून ऑफर समेत कई बड़ी घोषणाएं
रिलायंस जियो ने जियोफोन 2, जियो फाइबर समेत कई बड़ी घोषणाएं की
जियो गीगा फाइबर सेवा की शुरुआत
सस्ती दर पर कनेक्शन मुहैया करवाने की घोषणा। जियो गीगा फाइबर राउटर हाई स्पीड वाई-फाई सोवेरगाए देगा। जियो टीवी सेटअप बॉक्स से कनेक्ट कर पाएंगे। यूजर्स 4K रिजल्यूशन में देख पाएंगे कंटेंट। टीवी में वॉयस कमांड फीचर भी सम्मिलित किया गया। रिमोट को वॉयस कमांड दे पाएंगे। भाषा अनेक भारत एक के स्लोगन के साथ इसे पेश किया गया। गीगा फाइबर के साथ VR हेडसेट की भी घोषणा भी की गई। जियो गीगा फाइबर के साथ कनेक्टेड होम की परिभाषा बदल जाएगी।
50 मिलियन घरों में पहुंचाने का लक्ष्य
जियो ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड पेश करने की बात भी कही। भारत में टॉप 5 ब्रॉडबैंड सेवा में आने का लक्ष्य रखा और आने वाले समय में जियो गीगा फाइबर को 50 मिलियन घरों में पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा है। जियो गीगा फाइबर समेत सभी स्मार्ट होम डिवाइसेज को इंजीनियर मात्र 1 घण्टे में सेटअप करेंगे। जियो गीगा फाइबर सेवा को देश के 1101 शहरों में शुरू की जाएगी। जियो गीगा फाइबर के लिए यूजर्स 15 अगस्त से माय जियो एक के जरिए आवेदन कर सकेंगे। इस मौके पर बोलते हुए मुकेश अंबनी ने कहा कि 15 अगस्त से देश डिजिटल फ्रीडम की ओर कदम बढ़ाएगी।
मानसून हंगामा ऑफर
जियोफोन 2 यूजर्स 15 अगस्त से खरीद सकेंगे जिसमें व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे फीचर मौजूद होंगे। 21 जुलाई से आप अपने पुराने जियोफोन को जियोफोन 2 में मानसून हंगामा ऑफर्स के जरिए 501 रुपये का भुगतान करके बदल सकते हैं। नया जियोफोन 2 खरीदने के लिए यूजर्स को 2,999 रुपये खर्च करने होंगे।
टीवी कालिंग सेवा का आगाज:
जियो फाइबर यूजर्स आप टीवी से भा कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा घर बैठे डॉक्टर की एडवाइस समेत कई सेवा का आनंद भी उठा सकेंगे। इसके अलावा माय जियो एप के जरिए लोग अपने घर की सुरक्षा भी कर सकेंगे। इस एप में सिक्योरिटी फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जिसे आप माइ जियो एप के जरिए एक्सेस कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
पासपोर्ट बनवाना हो या पैन कार्ड, इन 5 एप्स के जरिए कर सकेंगे कई सरकारी काम
IRCTC से टिकट कैंसल और रिफंड के बदले नियम, जानें 5 जरूरी बातें
व्हाट्सएप पर फैलाई जा रही अफवाहों पर सरकार सख्त, एप में हुआ ये बदलाव