Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Reliance Jio और Airtel की बढ़ी हुई कीमत आज से लागू, 25 प्रतिशत तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान

Reliance Jio और Airtel के आज से बढ़े हुए टैरिफ प्लान लागू हो रहे हैं। जियो ने अपने रिचार्ज 25 प्रतिशत और एयरटेल ने 21 प्रतिशत तक महंगे किए हैं। दोनों कंपनियों ने पिछले हफ्ते कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया था। इससे दोनों कंपनियों के लाखों यूजर्स प्रभावित होंगे। टैरिफ हाइक के साथ-साथ जियो ने कुछ प्लान बंद करने के साथ नए भी शुरू किए हैं।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 03 Jul 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
जियो और एयरटेल के नए प्लान आज से लागू हो रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio और Airtel के बढ़े हुए प्रीपेड प्लान आज से लागू हो रहे हैं। दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले हफ्ते अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्ती का एलान किया था। जियो और एयरटेल ने प्रीपेड के साथ-साथ अपने पोस्टपेड प्लान की कीमतें भी बढ़ाई हैं। इससे दोनों कंपनियों के लाखों यूजर्स प्रभावित होंगे। टैरिफ हाइक के साथ-साथ जियो ने कुछ प्लान बंद करने के साथ नए भी शुरू किए हैं।

कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद Airtel के नए टैरिफ प्लान

पुरानी कीमत (रुपये) नई कीमत (रुपये) बदलाव (रुपये) वैधता (दिन) डेटा
179 199 20 28 2GB 
455 509 54 84 6GB
1799 1999 200 365 24GB
265 299 34 28 1GB प्रतिदिन
299 349 50 28 1.5GB प्रतिदिन
359 409 50 28 2.5GB प्रतिदिन
399 449 50 28 3GB प्रतिदिन
479 579 100 56 1.5GB प्रतिदिन
549 649 100 56 2GB प्रतिदिन
719 859 140 84 1.5GB प्रतिदिन
839 979 140 84 2GB प्रतिदिन
2999 3599 600 365 2GB प्रतिदिन
19 22 3 1 1GB
29 33 4 1 2GB
65 77 12 प्लान तक 4GB

कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद Jio के नए टैरिफ प्लान

पुरानी कीमत (रुपये) नई कीमत (रुपये) बदलाव (रुपये) वैधता (दिन) डेटा 
155 189 34 28 कुल 2 GB
209 249 40 28 1GB प्रतिदिन
239 299 60 28 1.5G प्रतिदिन
299 349 50 28 2GB प्रतिदिन
349 399 50 28 2.5GB प्रतिदिन
399 449 50 28 3GB प्रतिदिन
479 579 100 56 1.5GB प्रतिदिन
533 629 96 56 2GB प्रतिदिन
395 479 84 84 कुल 6GB
666 799 133 84 1.5GB प्रतिदिन
719 859 140 84 2GB प्रतिदिन
999 1199 200 84 3GB प्रतिदिन
1559 1899 340 336 कुल 24GB
2999 3599 600 365 2.5GB प्रतिदिन

यह भी पढ़ें: Airtel Jio Mobile Recharge: सस्ते में रिचार्ज कराने का JIO और Airtel यूजर्स के पास आखरी मौका, कल से बढ़ जाएंगी कीमतें

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: Tariff Hike के बाद किसके प्लान होंगे सबसे किफायती, मिलेगा कम पैसों में ज्यादा का फायदा