Move to Jagran APP

Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया झटका, महंगे किए टैरिफ प्लान, 3 जुलाई से होंगे लागू

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। जियो के बढ़े हुए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे। कंपनी का बेस प्लान जो पहले 155 रुपये का था जो बढ़कर 189 रुपये का हो जाएगा। रिलायंस जियो ने 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:51 PM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो ने किया प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है। कंपनी के नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे। कंपनी का बेस प्लान पहले 155 रुपये का था, जो बढ़कर 189 रुपये का हो जाएगा। ऐसे में टैरिफ में वृद्धि 22 प्रतिशत की है।

रिलायंस जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड़ हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल से पहले टैरिफ में वृद्धि की है।

कितने महंगे हुए जियो के प्लान

रिलायंस जियो का बेस प्लान 155 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़कर अब 189 रुपये हो गई है। हालांकि प्लान की वैलेडिटी 28 दिन ही रहेगी। दूसरा प्लान 209 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़कर 249 रुपये हो गई है। इन प्लान की डेटा बेनफिट में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही 239 प्लान जो अनलिमिडेट 5G डेटा ऑफर करता है उसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता मिलती है।

मौजूदा कीमत (रुपये) नई कीमत (रुपये) डेटा वैधता (दिन)
155 189 मात्र 2GB 28
209 249 1GB/दिन 28
239 299 1.5GB/दिन 28
299 349 2GB/दिन 28
349 399 2.5GB/दिन 28
399 449 3GB/दिन 28
479 579 1.5GB/दिन 56
533 629 2GB/दिन 56
395 479 मात्र 6GB 84
666 799 1.5GB/दिन 84
719 859 2GB/दिन 84
999 1199 3GB/दिन 84
1559 1899 मात्र 24GB 336
2999 3599 2.5GB/दिन 365

इन प्लान में मिलेगा अनलिमिडेट 5G

टैरिफ में प्लान के साथ रिलायंस जियो ने अनलिटेड 5G डेटा में भी बदलाव किए हैं। अब से उन्हीं प्लान में अनलिमिडेट 5G डेटा मिलेगा, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। नए प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे। 

JioSafe और JioTranslate भी हुआ लॉन्च

रिलायंस जियो ने दो नई सर्विस JioSafe और JioTranslate भी पेश किया है। JioSafe एक सिक्योर कॉम्युनिकेशन ऐप है, जो कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप की सब्सक्रिप्शन 199 रुपये प्रति महीना है।

यह भी पढ़ें: Sim Card Rule Change: 1 जुलाई से सिम कार्ड को लेकर बदल जाएंगे ये नियम, जान लें ये जरूरी बातें

JioTranslate बहुभाषीय कॉम्युनिकेशन ऐप है, जो वॉइस कॉल ट्रांसलेट, वॉइस मैसेज, टैक्स्ट और इमेज ट्रांसलेशन जैसी सुविधा देता है। इस ऐप का सब्सक्रिप्शन कीमत 99 रुपये प्रति महीना है। इसके साथ ही दोनों ऐप का मंथली सब्सक्रिप्शन 298 रुपये प्रति महीना है।

यह भी पढ़ें: Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ये प्लान, वैलिडिटी एक साल तक की