रिलायंस जियो बंपर ऑफर: 99 रुपये से 594 रुपये तक के प्लान में मिल रहे ये बेनिफिट्स
मानसून हंगामा ऑफर के अलावा कंपनी यूजर्स के लिए 99 और 153 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Aug 2018 09:44 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलांयस जियो ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में मानसून हंगामा ऑफर पेश किया था। इसके तहत यूजर्स को 594 रुपये का प्लान दिया जा रहा था जिसमें डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसकी वैधता 6 महीनें तक की है। मानसून हंगामा ऑफर के अलावा कंपनी यूजर्स के लिए 99 और 153 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि यह प्लान्स जियोफोन यूजर्स के लिए ही वैध हैं।
501 रुपये में मिलेगा जियोफोन:इस ऑफर के तहत यूजर्स को अपना पुराना फीचर फोन देकर नया जियोफोन मात्र 501 रुपये में मिल सकता है। आपको बता दें कि इस फोन की कुल कीमत यूजर्स को 501 नहीं बल्की 1,095 रुपये (501+594 रुपये का रिचार्ज) पड़ेगी। दरअसल, कंपनी ने फोन के साथ कुछ नियम व शर्तें दी हैं जिनके मुताबिक फोन की कुल कीमत 1,095 रुपये हो जाती है।
594 रुपये के रिचार्ज की डिटेल्स:594 रुपये का रिचार्ज 6 महीने के लिए वैध होगा। यह राशि यूजर्स को कंपनी को पहले ही देनी होगी जिससे यूजर्स के नंबर पर हर महीने 99 रुपये का रिचार्ज (99*6=594) किया जाएगा। इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 500 एमबी डाटा प्रतिदिन और 300 एसएमएस दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को 101 रुपये की कीमत में 6 जीबी बोनस डाटा वाउचर दिया जाएगा। ऐसे में उन्हें 6 महीने में कुल 90 जीबी डाटा (500 एमबी प्रतिदिन*168 दिन = 84+ 6जीबी बोनस=90) मिलेगा।
जानें 99 और 153 रुपये के प्लान के बारे में:99 रुपये के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 500 एमबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। साथ ही 300 एसएमएस भी दिए जाएंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा जियोफोन यूजर्स के लिए 2 प्लान्स और उपलब्ध हैं पहला 49 रुपये और दूसरा 153 रुपये का। 49 रुपये का ट्रायल प्लान है जिसके तहत 1 जीबी डाटा प्रति महीने दिया जाता है। वहीं, 153 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
टाटा डोकोमो ने पेश किया 98 रुपये का प्लान:इससे पहले टाटा डोकोमो ने 98 रुपये का रिचार्ज पेश किया था जिसके तहत यूजर्स को 98 रुपये में 28 दिनों के लिए 39.2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान केवल डाटा बेनिफिट्स उपलब्ध कराता है। इसमें वॉयस और एसएमएस बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि डाटा डोकोमा 3जी डाटा बेनिफिट्स दे रहा है। क्योंकि डोकोमो भारती एयरटेल के साथ इंट्रा सर्कल रोमिंग समझौते के तहत सेवाएं प्रदान कर रहा है। ऐसे में यूजर्स एयरेटल नेटवर्क के अंतर्गत 3जी डाटा का लाभ ले पाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जएगा। इसके बाद 10 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। कुल मिलाकर यूजर्स को 39.2 जीबी डाटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:TRAI की यह सलाह मानी सरकार ने तो सस्ते हो जाएंगे स्मार्टफोन
DigiLocker क्या है और किस तरह इसका करें इस्तेमाल, जानें हर छोटी-बड़ी बातेंVivo Nex Independence Day सेल: 45000 रुपये के फोन को ऐसे खरीदें 2000 रुपये