Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Reliance Jio AirFiber लॉन्च से पहले जियो ने लिया बड़ा फैसला, यूजर्स को नहीं मिलेगा अब ये प्रीपेड प्लान

Reliance Jio discontinues This Plan कंपनी आज Reliance Jio AirFiber को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले ही कंपनी ने यूजर्स के लिए डेटा प्लान में नया बदलाव पेश किया है। अगर आप जियो यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल जियो ने अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड रिचार्ज प्लान से एक डेटा प्लान को हटा दिया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 19 Sep 2023 12:50 PM (IST)
Hero Image
Reliance Jio AirFiber लॉन्च से पहले जियो ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप जियो यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, जियो ने अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड रिचार्ज प्लान से एक डेटा प्लान को हटा दिया है। इसका मतलब हुआ कि यूजर अब जियो के हटाए गए रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

जियो ने अपने एक लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान को हटाया है। मालूम हो कि कंपनी आज Reliance Jio AirFiber को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले ही कंपनी ने यूजर्स के लिए डेटा प्लान में नया बदलाव पेश किया है।

अब नहीं ये जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान

दरअसल, जियो ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान से 1559 रुपये वाला रिचार्ज प्लान हटा दिया है। इस रिचार्ज प्लान को जियो ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटाने के साथ-साथ माई जियो ऐप (MyJio app) से भी हटा दिया है।

ये भी पढ़ेंः Reliance Jio AirFiber आज होने जा रहा लॉन्च, कितनी हो सकती है कीमत, क्या होंगे फीचर्स; जानें सभी बड़ी बातें

1559 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी

जियो का यह लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को डेटा से लेकर एसएमएस जैसे फायदे मिलते थे-

  • जियो के इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता था।
  • 1559 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा की सुविधा मिलती थी।
  • जियो के इस लॉन्ग टर्म प्लान में यूजर्स को 3600 फ्री एसएमएस का फायदा मिलता था।
  • जियो सब्सक्राइबर्स को इस पैक के साथ 5Gडेटा की सुविधा दी जा रही थी।
  • कंपनी के इस लॉन्ग टर्म प्लान में यूजर्स को MyJio Suite apps का एक्सेस भी मिल रहा था।

इस रिचार्ज प्लान के हटने के बाद अब रिलायंस जियो की ओर से यूजर्स के लिए केवल दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान की सुविधा मौजूद रह गई है। जियो यूजर्स लॉन्ग टर्म के लिए 2999 और 2545 वाले रिचार्ज प्लान को चुन सकते हैं।