Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रिलायंस ने Jio GigaFiber पर खर्च किए करोड़ों रुपये, क्या सच में आएगी डिजिटल क्रांति

Jio GigaFiber लॉन्च के मौके पर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हम भारत में डिजिटल क्रांति लाना चाहते हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 06 Jul 2018 01:12 PM (IST)
Hero Image
रिलायंस ने Jio GigaFiber पर खर्च किए करोड़ों रुपये, क्या सच में आएगी डिजिटल क्रांति

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं वार्षिक एजीएम मीटिंग में जियो फोन 2 के साथ Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सेवा की भी घोषणा की गई। Jio GigaFiber सेवा के लिए यूजर्स 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। Jio GigaFiber के लॉन्च पर ईशा अंबानी ने कहा, 'हम फाइबर कनेक्टिविटी को घरों से लेकर, ऑफिस, छोटे-बड़े कारोबारियों तक पहुंचाएंगे। इस अत्याधुनिक ऑप्टिकल फाइबर बेस्ड सेवा को 1,100 शहरों में शुरू किया जाएगा।'

Jio GigaFiber से आपका घर बनेगा 'स्मार्ट होम' ?

जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, 'Jio GigaFiber से आपका घर स्मार्ट होम में तब्दील हो जाएगा। आपके घर की दीवार से लेकर घर मे लगे हर अप्लायंस, प्लग प्वाइंट, स्विच आदि वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगे। आप सिक्योरिटी कैमरा और गीगा फाइबर के जरिए 24X7 घर की निगरानी कर सकेंगे। इसके अलावा टीवी से वीडियो कॉल भी कर सकेंगे। Jio GigaFiber में हेल्थ चेक-अप से लेकर कई इनोवेटिव सर्विसेज को जोड़ा गया है।'

Jio GigaFiber के लिए किया बड़ा निवेश

इस सेवा की औपचारिक घोषणा से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज से चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, 'भारत का फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी में 134वां स्थान है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह देश का खराब फिक्स्ड लाइन इंफ्रास्ट्रक्चर है। जियो ने इस फाइबर ब्राडबैंड कनेक्टिविटी के लिए 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। जियो का लक्ष्य भारत को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में टॉप 5 देशों में शामिल करना है।'

Jio GigaFiber से सस्ती दरों में मिलेगा ब्रॉडबैंड?

Jio GigaFiber को देश के हर घर में पहुंचाने के लिए रिलायंस ने 1,100 शहरों को ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन से जोड़ा है। इसमें छोटे शहरों से लेकर महानगर तक शामिल हैं। जियो के इस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मुहिम में यूजर्स घर बैठे स्मार्ट टीवी के जरिए HD वीडियो कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा जियो वर्चुअल असिस्टेंस के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है।

Jio GigaFiber से देश में आएगी डिजिटल क्रांति ?

जियो की टेलिकॉम सेवा शुरू होने के बाद से अन्य टेलिकॉम कंपनियों को अपनी कॉल एवं डाटा की दरों में कटौती करनी पड़ी है। वहीं, जियो ने देश के 99 प्रतिशत क्षेत्र में 4G टावर्स लगाए हैं। Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सेवा के जरिए एयरटेल और BSNL के फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस को चुनौती मिलेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक, Jio GigaFiber से 1gbps की स्पीड से सस्ती दरों में डाटा मिलेगा। जिस तरह से पिछले 2 साल में रिलायंस जियो ने 4G डाटा क्षेत्र में काम किया है, कहा जा सकता है कि Jio GigaFiber के जरिए कंपनी डिजिटल क्रांति लाने में सफल हो सकती है।

यह भी पढ़ें

जियो के इस एप में आया बग, यूजर्स की आधार जानकारियां हो रही है लीक

Asus Zenfone 5Z Vs Honor 10 Vs Nokia 7 Plus: पढ़ें कम्पैरिजन

इन आसान स्टेप्स से पता लगाएं, किन थर्ड पार्टी एप्स के पास है G-Mail का एक्सेस