Reliance Jio ने ग्वालियर और जबलपुर में शुरू की 5G सर्विस, मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड
Reliance ने मध्यप्रदेश के दो शहरों ग्वालियर और जबलपुर में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है। बता दें कि जियो ने दिसंबर 2023 तक भारत के हर कोने में जियो ट्रू 5G सेवा लॉन्च करने की योजना बनाई है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 06 Jan 2023 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 5G तेजी से विकास की तरफ बढ़ रही है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए, टेलीकॉम ऑपरेटर्स आए दिन शहरों में 5G लॉन्च करता रहते हैं। अब जियो ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में अपनी Jio True 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। ये सेवाएं आज यानी 6 जनवरी से शुरू हुई हैं।
इसके लॉन्च के साथ ही भारत में जियो का 5G नेटवर्क अब 72 शहरों तक पहुंच गया है। कंपनी ने इंदौर में हो प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते ये कदम उठाया है। इसके बाद मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध हो गई है और जियो यहां का एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही इंदौर और भोपाल में अपनी सर्विस शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें- अब बिना इंटरनेट भी चलेगा वॉट्सऐप ! नए फीचर की मदद से आसानी से हो जाएगा काम