Reliance Jio ने लॉन्च किया AirFiber booster प्लान, इन यूजर्स को मिलेंगे बेनिफिट्स
Reliance Jio ने यूजर्स के लिए AirFiber booster प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स को 101 रुपये और 251 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें ग्राहकों को 100 जीबी डेटा और 500 जीबी डेटा रोलओवर किया जाएगा। इन्हें माय जियो ऐप और कंपनी की आधिकारिक साइट से ले सकते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए दो नए एयरफाइबर बूस्टर प्लान रोलआउट किए हैं। यह एयरफाइबर और एयरफाइबर मैक्स यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं। इन प्लान्स को 101 रुपये और 251 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
Jio AirFiber booster प्लान
101 रुपये वाले बूस्टर प्लान में यूजर्स को 100 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रदान किया जाता है, जबकि 251 रुपये वाले प्लान में 500 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। दोनों ही प्लान एयरफाइबर यूजर्स और प्लस मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं।
इन दोनों की अवधि भी समान ही रहती है। अगर यूजर्स इन्हें करना चाहते हैं तो माय जियो ऐप और jio.com से पर जाना होगा।
जियो के अन्य प्लान
इसके अलावा रिलायंस जियो के द्वारा कुछ और प्लान भी पेश किए जाते हैं। जैसे कि यूजर्स के लिए 401 रुपये वाला जियो एयर फाइबर प्लान मौजूद है। इसमें यूजर्स के लिए एडिशनल डेटा की सुविधा मिलती है और 64 kbps की स्पीड से 1 टीबी डेटा रोलओवर किया जाता है।एयर फाइबर और मैक्स यूजर्स के लिए प्लान
बता दें सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा एयर फाइबर और मैक्स यूजर्स के लिए 6 प्लान पेश किए जाते हैं। जिनमें 599 रुपये, 899 रुपये और 1,199 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है। ये तीनों ही प्लान 1000 जीबी डेटा के साथ 6 से 12 महीने की वैधता के साथ आते हैं।रिलायंस जियो एयर फाइबर मैक्स यूजर्स के लिए 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है। इनमें भी 6 से 12 महीने की वैधता मिलती है और 1000 जीबी डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें- शुरू हो गई Apple Vision Pro की सेल, 3 लाख के आसपास है कीमत, यहां जानें सारी डिटेल