Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब Xiaomi के इन स्मार्टफोन में मिलेगा JIo True 5G , लिस्ट में शामिल में कई खास डिवाइस

Reliance Jio ने Xiaomi India के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह कदम शाओमी के फोन में 5G कनेक्टिविटी पेश करने के लिए उठाया गया है। इतना ही नहीं Jio ने Xiaomi स्मार्टफोन्स के लिए 5G कनेक्टिविटी रोल आउट करना शुरू भी कर दिया है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 27 Dec 2022 07:15 PM (IST)
Hero Image
Reliance Jio partnered with Xiaomi India to give 5G services

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio ने मंगलवार को सभी Xiaomi 5G स्मार्टफोन कंज्यूमर्स को 'True 5G' अनुभव देने के लिए Xiaomi India के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत जियो अपने True 5G नेटवर्क को शाओमी स्मार्टफोन्स में लाएगी। इसके साथ, Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन यूजर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे, जहां भी इसकी सेवा उपलब्ध है। बता दें सभी योग्य डिवाइस Jio के स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

Xiaomi और Redmi में True 5G

टेलीकॉम ऑपरेटर ने कहा कि अपने True 5G नेटवर्क का उपयोग करने के लिए, 5G- सक्षम डिवाइस वाले Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन को अपने स्मार्टफोन में सेटिंग ऐप में नेटवर्क टाइप को 5G में बदलना होगा। Xiaomi और Redmi डिवाइस यूजर भी अपने स्मार्टफोन पर 5G कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए सेटिंग ऐप > मोबाइल नेटवर्क > नेटवर्क टाइप > 5G को फॉलो कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जल्द भारत में लॉन्च होगा Realme 10, कंपनी ने नाम दिया ‘The Terminator’

मिलेगा बेहतरीन 5G एक्सपीरियंस

शाओमी इंडिया के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने कहा कि हम स्मार्टफोन के साथ 5G क्रांति की अगुआई कर रहे हैं, जो सही कीमत पर टॉप-ऑफ-द-लाइन फीचर्स के साथ एक बेहतरीन 5G एक्सपीरियंस देते हैं। कंज्यूमर अनुभव और कनेक्टिविटी को और बढ़ाने के लिए, हम रिलायंस जियो के ट्रू 5G नेटवर्क के साथ साझेदारी करके खुश हैं। इसके अलावा कंपनी ने उन सभी Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट भी साझा की है, जो Jio के True 5G को एक्सेस कर सकते हैं।

इन फोन्स में मिलेगा Jio True 5G नेटवर्क

यहां हम एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें Xiaomi, Redmi के वो स्मार्टफोन शमिल है, जो Jio के True 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।

  • Xiaomi Mi 11 Ultra 5G
  • Xiaomi 12 Pro 5G

  • Xiaomi 11T Pro 5G
  • Redmi Note 11 Pro+ 5G
  • Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • Redmi Note 11T 5G
  • Xiaomi Redmi 11 Prime 5G
  • Xiaomi Redmi Note 10T 5G
  • Xiaomi Mi 11X 5G
  • Xiaomi Mi 11X Pro 5G
  • Xiaomi Redmi K50i 5G
  • Xiaomi 11i 5G
  • Xiaomi 11i HyperCharge 5G

यह भी पढ़ें- फोन को स्मार्ट लॉक से करें सुरक्षित, हैकर्स भी नहीं तोड़ सकेंगे आपके डिवाइस का कोड, बस अपनाएं ये तरीके