Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Reliance Jio के ये प्लान्स हैं खास, म्यूजिक लवर्स के लिए स्पेशल सब्सक्रिप्शन

वैसे तो रिलायंस जियो कई प्लान देता है लेकिन आज हम आपको ऐसे प्लान बताने जा रहे है जो म्यूजिक लवर्स के लिए बने हैं। इन प्लान के साथ आपको JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन प्लान की कीमत 269 रुपये से शुरू होती है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 10 Jun 2023 08:12 AM (IST)
Hero Image
Reliance new plans launched with jio saavn subscription

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio पांच ऐसे प्रीपेड प्लान देता हैं जो, JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। टेलीकॉम कंपनी के ये प्लान यूजर्स को डेटा, कॉलिंग बेनिफिट्स और म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप JioSaavn का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन देता है।

इन प्लान्स के सब्सक्राइबर्स को कंपनी के म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप के ऐड-फ्री वर्जन JioSaavn Pro का फ्री एक्सेस मिलेगा। यानी कि आप बिना किसी ब्रेक के म्यजिक और पोडकास्ट सुन सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

269 रुपये का प्लान

इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें 1.5GB प्रति दिन डेटा, प्रति दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ पा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, JioSuite ऐप्स का एक्सेस भी है।

529 रुपये का प्लान

इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB प्रति दिन का डेटा और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। आप फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, JioSuite ऐप्स का एक्सेस भी पा सकते हैं।

739 रुपये का प्लान

इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें 1.5GB प्रति दिन डेटा, प्रति दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ पा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, JioSuite ऐप्स का एक्सेस भी है।

589 रुपये का प्लान

इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB प्रति दिन का डेटा और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। आप फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, JioSuite ऐप्स का एक्सेस भी पा सकते हैं।

789 रुपये का प्लान

इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें 2GB प्रति दिन डेटा, प्रति दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ पा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, JioSuite ऐप्स का एक्सेस भी है।

कैसे लें JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन

ये JioSaavn बंडल्ड रिचार्ज प्लान सभी रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिनमें Google पे, paytm और रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के अलावा अन्य सुविधा भी शामिल हैं। इनमें से किसी एक प्लान को लेने के बाद, ग्राहक JioSaavn ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने Jio मोबाइल नंबर से साइन-इन कर सकते हैं।