Move to Jagran APP

जियोबुक के बाद किफायती क्लाउड लैपटॉप को लाने की तैयारी में है Reliance Jio ,15000 रुपये तक होगी कीमत

रिलायंस ने अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में किफायती लैपटॉप लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी अपने किफायती क्लाउड पीसी लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जानकारी यह भी सामने आई है कि इस लैपटॉप के लिए हाई एंड हार्डवेयर की जरूरत नहीं है। इस डिवाइस की कीमत 15000 रुपये के आसपास हो सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 22 Nov 2023 04:18 PM (IST)
Hero Image
jio cloud pc laptop को लॉन्च करेगी कंपनी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी की लिस्ट में शामिल है। कंपनी ने कुछ समय से गैजेट का दुनिया में ही कदम रखना शुरू किया और स्मार्टफोन के बाद एक किफायती लैपटॉप को लॉन्च किया है। इसे हम जियोबुक के नाम से जानते हैं।

कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने इस दूसरे लैपटॉप को 17000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया था, जो काफी अफोर्डेबल है। फिलहाल नई रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि कंपनी एक नए क्लाउड लैपटॉप को लॉन्च कर सकता है, जिसकी कीमत 15000 रुपये तक हो सकती है।

पुराने मॉडल से होगा सस्ता

  • मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इस नए क्लाउड लैपटॉप को भारतीय को एक और बेहतर और किफायती विकल्प देने के लिए तैयार किया जा रहा है।
  • इस डिवाइस में JioCloud की फंक्सनालिटी का उपयोग किया जाएगा ताकि पुराने डिवाइस के खर्चे को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Airtel vs Jio: ये है जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते एक जैसे प्लान, जानिए कौन का है बेहतर

  • इस नए लैपटॉप में किसी हाई-एंड हार्डवेयर की जरूरत होगी, जिसका इस्तेमाल पुराने मॉडल में ऑप्रेशन के लिए किया जाता है।
  • बता दें कि यह स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर होकर लो लैटेली के साथ, क्लाउड कंप्यूटिंग की शक्ति का उपयोग करके काम कर सकते हैं।
  • इसके लिए Jio Cloud प्राइमरी सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगा, जो अपने सर्वर पर स्टोरेज और प्रोसेसिंग पावर दोनों देगा।

क्यों कम होगी कीमत

  • जियो के एक अधिकारी ने कहा कि एक लैपटॉप की कीमत उसके हार्डवेयर जैसे मेमोरी, प्रोसेसिंग पावर, चिपसेट आदि पर निर्भर करती है।
  • इन हार्डवेयर की अधिक क्षमता से लागत के साथ-साथ बैटरी पावर भी बढ़ जाती है।
  • ऐसे में यह सब और इसकी पूरी प्रोसेसिंग को हटा रहे हैं। लैपटॉप जियो क्लाउड में बैक एंड पर होगा।
यह भी पढ़ें- ये हैं Jio, Airtel, VI और BSNL सबसे किफायती रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेगा 1 साल की वैलिडिटी