Move to Jagran APP

Reliance Jio की बादशाहत बरकरार, मई में जोड़े 31 लाख से भी ज्यादा यूजर्स

ट्राई की मई 2022 महीने की रिपोर्ट आ चुकी है.इस रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो देश की नंबर वन कंपनी बनी हुई है तो वहीँ दूसरे स्थान पर एयरटेल तीसरे पर VI और चौथे पर BSNL मौजूद है.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 04:07 PM (IST)
Hero Image
Telecom companies Jio, airtel, vi photo credit- Jagran File photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी ट्राई की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक मई 2022 में रिलायंस जियो ने 31 लाख 11 हजार से अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। टेलीकॉम सेक्टर में 40 करोड़ 87 लाख ग्राहकों के साथ रिलायंस जियो नंबर वन के स्थान पर बनी हुई है।

तो वहीं यूजर्स के मामले में दूसरे नंबर भारती एयरटेल का नाम आता है। एयरटेल ने मई के महीने में 10 लाख 27 हजार के करीब नए यूजर्स जोड़े हैं। जिससे अब एयरटेल के कुल यूजर्स की संख्या 36 करोड़ 21 लाख के करीब हो गई है। अगर बात करें VI यानी वोडाफोन-आइडिया की, तो कंपनी को मई महीने में एक बार फिर भारी नुकासान हुआ है। अप्रैल के मुकाबले मई में 7 लाख 60 हजार ग्राहकों ने VI का नेटवर्क छोड़ दिया है। इसके बाद अब कंपनी करीब 25 करोड़ 84 लाख यूजर्स के साथ बाज़ार में तीसरे नंबर पर मौजूद है।

कितनी प्रतिशत है बाज़ार में हिस्सेदारी

वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन बाज़ार में रिलायंस जियो 35.69 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन के स्थान पर बनी हुई है। भारती एयरटेल 31.62 फीसदी के साथ दूसरे और वोडाफोन आइडिया 22.56 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। तो वहीं सरकारी कंपनी BSNL की बात करें तो 9.85 फीसदी बाज़ार हिस्सेदारी के साथ कंपनी चौथे नंबर पर बनी हुई है।

देश में कुल मोबाइल ग्राहक कितने हुए ?

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि मई में कुल मोबाइल कनेक्शन में इजाफा हुआ है। अप्रैल के मुकाबले मई में करीब 28 लाख 45 हजार नए कनेक्शन जुड़े हैं। रूरल सब्सक्रिप्शन नंबर में भी करीब 20 लाख 77 हजार की बढ़ोतरी देखी गई है। ग्रामीण भारत में कुल कनेक्शन की संख्या 51 करोड़ 88 लाख से बढ़कर, मई में 52 करोड़ 9 लाख के करीब हो गई है। अब देश में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 114 करोड़ 55 लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा मई महीन में कुल 79 लाख 70 हजार ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया है।