Jio करने वाला है एक और धमाका, VoWiFi से बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, जानें कैसे
पिछले कुछ महीने से Reliance Jio VoWiFi यानी की वॉयस ओवर वाई-फाई की टेस्टिंग कर रहा है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 10:04 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio एक बार फिर से धमाका करने की तैयारी कर रहा है। पिछले कुछ महीने से Reliance Jio VoWiFi यानी की वॉयस ओवर वाई-फाई की टेस्टिंग कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सर्विस जल्द ही चालू की जा सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के एक यूजर ने इस सेवा की टेस्टिंग का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेवा की टेस्टिंग मध्य प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में भी की जा रही है।
क्या है VoWiFi?VoWiFi यानी कि वॉयस ओवर वाई-फाई से वाई-फाई के जरिए वॉयस कॉलिंग की जा सकती है। इस फीचर के जरिए देश के सूदूर इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकेगा। VoWiFi को VoLTE का कंप्लीमेंटरी भी कहा जा सकता है। इस तकनीक के माध्यम से पैकेट वॉयस सर्विस को आईपी के द्वारा Wi-Fi नेटवर्क के जरिए डिलीवर किया जाता है। जिसकी वजह से VoLTE कॉल्स या तो Wi-Fi या फिर LTE के जरिए की जा सकेगी।
क्या हैं VoWiFi के फायदे?VoWiFi का फायदा जितना उपभोक्ता को मिलता है उतना ही टेलिकॉम ऑपरेटर्स और मोबाइल इंडस्ट्री को भी मिलता है। इस तकनीक की वजह से उपभोक्ता बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। जिसकी वजह से इंडोर में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकती है। साथ ही यह SIM आधारित है और सुरक्षित भी है। इस तकनीक से टेलिकॉम ऑपरेटर्स को मिलने वाले फायदे की बात करें तो टेलिकॉम ऑपरेटर्स को ज्यादा रिवेन्यू संग्रह करने का भी मौका मिलता है। इसके जरिए वॉयस या वीडियो टेलिफोनी का लाभ यूजर्स ले सकेंगे।
JioPhone में दिया जा सकता है यह फीचरJio VoWiFi के जरिए देश के दूर-दराज के इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकेगा। सोशल मीडिया पर जारी इस तस्वीर को iPhone से लिया गया है जहां पर ऑपरेटर का नाम लिखा है। इस सेवा को आधिकारिक रूप से रोल आउट किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Jio VoWiFi फीचर को स्मार्टफोन से पहले JioPhone में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Airtel ने पेश किया 76 रुपये वाला प्लान, मिलेगा डाटा और कॉलिंग का लाभ
Samsung के स्मार्टफोन हुए सस्ते, Galaxy A7 से लेकर Galaxy J4+ तक की घटी कीमत
Idea ने अपना प्लान किया रिवाइज, अब ज्यादा वैलिडिटी और डाटा का लाभ
Samsung के स्मार्टफोन हुए सस्ते, Galaxy A7 से लेकर Galaxy J4+ तक की घटी कीमत
Idea ने अपना प्लान किया रिवाइज, अब ज्यादा वैलिडिटी और डाटा का लाभ