Jio True 5G: भारत में कल शुरू होगी Jio की 5G सर्विस, इन शहरों में मिलेगी दनादन स्पीड
जियो भारत के चुनिंदा शहरों में 5 अक्टूबर को 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू करेगी। इसके बाद Jio का 5G नेटवर्क दिल्ली मुंबई कोलकाता और वाराणसी में उपलब्ध होगा। जियो ने Jio वेलकम ऑफर की भी घोषणा की है जिसमें यूजर्स Jio True 5G सर्विस में खुद अपग्रेड हो जाएंगे।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 10:10 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस जियो ने आज घोषणा की कि वह इस दशहरे पर देश के चुनिंदा शहरों में अपने 5G नेटवर्क का परीक्षण शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि वह 5 अक्टूबर से देश भर के चार शहरों में अपनीTrue 5G सेवाओं का बीटा परीक्षण शुरू करेगी। ये चार शहर- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी हैं।
इन शहरों में मिलेगी स्टैंडअलोन 5G
जियो ने कहा कि बीटा ट्रायल के तहत वह इन शहरों में स्टैंडअलोन 5G सेवाएं देगा। बता दें कि स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क कंपनी के मौजूदा 4G इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर नहीं है, जो इसे गैर-स्टैंडअलोन 5G तकनीक का उपयोग करने वाले नेटवर्क की तुलना में अधिक स्पीड और बेहतर नेटवर्क देता है। कंपनी ने यह भी कहा कि यह 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम वाला एकमात्र ऑपरेटर है, जो गहन इनडोर कवरेज देता है।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष, आकाश अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे प्रधान मंत्री ने डिजिटल इंडिया की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए पूरे भारत में 5G के क्विक रोल-आउट का प्रयास किया है। जवाब में, Jio ने हमारे देश के लिए एक महत्वाकांक्षी और सबसे तेज़ 5G रोल-आउट योजना तैयार की है। उन्होंने यह कहा कि Jio 5G दुनिया का सबसे एडवांस 5G नेटवर्क होगा, जिसे भारतीयों द्वारा हर भारतीय के लिए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Airtel और Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! 4G की कीमत में लें 5G के मजे, कंपनी देंगी किफायती प्लान्स