मात्र 95 रुपये में मिल रहा JioPhone, साथ में 6 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा
इस टैरिफ प्लान का लाभ Bhamashah कार्ड नंबर वाले लोग ही उठा सकते हैं। इस ऑफर को लेने से पहले यूजर को JioPhone खरीदना होगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 14 Sep 2018 12:34 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो ने राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी कर एक स्कीम पेश की है। इसके तहत कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स उपलब्ध करा रही है। इसकी कीमत 95 रुपये है। इस प्लान का नाम Jio Bhamashah Yojana है। इस टैरिफ प्लान का लाभ Bhamashah कार्ड नंबर वाले लोग ही उठा सकते हैं। इस ऑफर को लेने से पहले यूजर को JioPhone खरीदना होगा।
जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?
- इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए राजस्थान यूजर्स को वैध Bhamashah कार्ड नंबर के साथ जियो रिटेल स्टोर पर जाना होगा।
- इसके लिए उन्हें सबसे पहले JioPhone खरीदना होगा जिसकी कीमत 1,095 रुपये है।
- रिटेलर यूजर के Bhamashah कार्ड नंबर के जरिए उसकी निजी जानकारी को कंफर्म करेगा। इसके बाद आप अपने आधार नंबर के जरिए इस सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं।
- ऐसा करने से उन्हें JioPhone के साथ 95 रुपये का टैरिफ प्लान मिल जाएगा जिसकी वैधता 6 महीने की है।
जानें 95 रुपये की प्लान डिटेल्स:इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इस प्लान की वैधता 6 महीने यानी 168 दिन होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एक महीने की प्लान की वैधता 28 दिन होती है तो 6 महीने की 28*6= 168 दिन होगी। कॉलिंग के अलावा यूजर्स को 126 जीबी डाटा 4जी डाटा दिया जाएगा। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यूजर्स को एक दिन का कितना डाटा दिया जाएगा लेकिन खबरों के मुताबिक 750एमबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा एसएमएस बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे।