तुरंत डिलीट करें अपने स्मार्टफोन से ये खतरनाक ऐप्स, वरना बना देगी ये आपको कंगाल
आप भी Android यूजर है तो ये आपके लिए ध्यान देने वाली खबर है क्योंकि SharkBot मालवेयर एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर पर आ चुका है। इसलिए ये 2 ऐप्स अपने स्मार्टफोन से तुरंत डिलीट करें। जानिए कौन सी है ये खतरनाक ऐप्स।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 11:42 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। यूं तो Android यूजर्स के लिए ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store ही सबसे सुरक्षित स्टोर है। लेकिन कई बार यहाँ भी ऐसी ऐप्स एंट्री कर लेती हैं जो यूजर्स के लिए बेहद खतरनाक साबित होती है। गूगल समय समय पर अपने प्ले स्टोर से ऐसी खतरनाक ऐप्स को हटाती भी देती है। लेकिन फिर भी कोई न कोई मालवेयर आकार गूगल प्ले स्टोर में एंट्री कर लोगों को चुना लगाने का काम करते ही रहता है।
अब खतरनाक SharkBot मालवेयर एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर पर लौट चुका है। इस बार इसने नकली क्लीनर ऐप्स और एंटीवायरस ऐप्स के रूम में एंट्री ली है। रिपोर्ट के अनुसार ये वायरस देश में यूजर्स के बैंकिंग डेटा को चुराने का काम कर रहा है।
किन ऐप्स के जरिये घुस रहा है ये वाइरस
- Mister Phone Cleaner
- Kylhavy Mobile Security
वायरस को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि ये लॉगिंग कीस्ट्रोक्स चुराकर SMS को इंटरसेप्ट कर लेता है। इसके साथ ही ऑटोमेटेड ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल कर धोखे से फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया कर यह ऐप्स आपके फोन में सेंध लगा के आपको कंगाल तक बना सकती हैं।इसके अलावा शार्कबॉट वर्जन में एक और फीचर का भी पता चला है। इसमें यह मालवेयर यूजर से सेशन कुकीज को चुराकर बैंक खाते में लॉग इन कर लेती है। अच्छी बात यह भी हैं कि इन ऐप्स को अब गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। लेकिन जिन यूजर्स ने इन ऐप्स को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर भी रखा है, हम उन्हें यही सलाह देंगे कि वे इन ऐप्स को तुरंत ही अपने डिवाइस से हटा दें।