Move to Jagran APP

Republic Day 2024: WhatsApp पर ऐसे भेजें अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Republic Day 2024 रिपब्लिक डे या गणतंत्र दिवस हम भारतीय के लिए एक त्यौहार के समान है जिसको सभी नागरिक बहुत ही धूमधाम से और देश के हर कोने में मनाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने दूर बैठे रिस्तेदारों या दोस्तों को इस खास दिन की बधाई देना चाहते हैं तो आप WhatsApp के जरिए ऐसा कर सकते है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 24 Jan 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
Republic Day 2024: whatsApp पर कैसे भेजें बधाई मैसेज
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Republic Day 2024: 26 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया जाता है और सभी नागरिकों के लिए यह गर्व का दिन है क्योंकि 1950 को इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। ऐसे में भारत के हर शहर, हर कस्बे और हर नगर में इस त्यौहार को बढ़े धूमधाम के मनाया जाता है।

अगर आप भी अपने दूर बैठे सगे संबंधियों और दोस्तों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे आपको स्टीकर और GIF के ऑप्शन मिलते हैं, जो कंपनी द्वारा समय-समय पर अपडेट किए जाते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर गणतंत्र दिवस WhatsApp स्टिकर कैसे डाउनलोड करें और आईओएस यूजर्स कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको यह भी बताएंगे कि आप कैसे अपने वॉट्सऐप पर हैप्पी रिपब्लिक डे जीआईएफ भेज सकते हैं।

WhatsApp पर कैसे भेजे स्टीकर

  • यहां हम आपको वॉट्सऐप के जरिए स्टीकर भेजने के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी स्टेप बॉय स्टेप जानकारी दी गई है।
  • सबसे पहले Google Play Store खोलें और गणतंत्र दिवस WhatsApp स्टिकर खोजें।
  • इसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड करें और इसे खोलें।
  • अब 'Add' या 'Add in WhatsApp' या '+' बटन को दबाएं।
  • इसके बाद आपको कंपर्मेशन पॉपअप पर ऐड बटन को टैप करने पुष्टि करें।ॉ

यह भी पढ़ें- अब Facebook से अनलिंक हो जाएगा Instagram अकाउंट, मगर इन यूजर्स को ही मिल रही है खास सुविधा

  • इसके बाद WhatsApp पर जाएं और कोई भी चैट विंडो खोलें।
  • यहां स्टिकर सेक्शन में जाकर ऐड स्टिकर पैक को खोजे।
  • WhatsApp पर लौटें और किसी भी स्टिकर पर चुनकर अपने दोस्तों को भेजे।

रिपब्लिक डे जीआईएफ कैसे भेजें

  • सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp खोलें।
  • इसके बाद उस चैट पर जाएं जहां आप GIF भेजना चाहते हैं।
  • अब जीआईएफ सेक्शन मेंहैप्पी रिपब्लिक डे' या 'रिपब्लिक डे' डाले।
  • यहां आपको उपलब्ध GIF के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अबचुने गए GIF पर टैप करें और इसे भेजें।
यह भी पढ़ें- iPhone 16 Pro Max के कैमरे को लेकर ये खास जानकारी आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल