साइबर अटैक के चपेट में आया Riot Games, चुराए हुए सोर्स कोड के लिए फिरौती मांग रहे हैकर्स
हाल ही में प्लेयर्स सेंट्रिक गेम डेवलपर और पब्लिशर Riot games ने अपने प्लेटफॉर्म पर साइबर हमले की जानकारी दी है। कंपनी ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि हैकर्स ने सोर्स के बदले फिरौती की मांग की है। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 27 Jan 2023 06:11 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। साइबर हमलों की संख्या दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है। आए दिन साइबर हमलों की खबरें आती रहती है। हाल ही में US-आधारित वीडियो गेम स्टूडियो Riot Games ने अपने प्लेटफॉर्म पर हुए हमले की जानकारी दी। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह साइबर हमले से प्रभावित हुई है और हैक एक ‘सोशल इंजीनियरिंग हमला’ है।
प्लेयर्स का डाटा है सुरक्षित
कंपनी ने यूजर्स को यह भी आश्वासन दिया कि सिक्योरिटी ब्रीच में किसी भी प्लेयर के डाटा या पर्सनल जानकारी से समझौता नहीं किया गया है। अब, Riot ने ट्वीट्स की एक नई सीरीज पोस्ट की है जिसमें दावा किया गया है कि इसके कुछ लोकप्रिय वीडियो गेम के सोर्स कोड भी साइबर हमले में चोरी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- BharOS: क्या है स्वदेशी सॉफ्टवेयर के पीछे की कहानी, किसने की शुरुआत, क्या हैं भविष्य के प्लान
कंपनी ने कहा कि 'लीग ऑफ लीजेंड्स' और 'टीमफाइट टैक्टिक्स' (TFT) सहित लोकप्रिय वीडियो गेम के सोर्स कोड चोरी हो गए हैं। Riot ने यह भी कहा कि हैकर्स ने इसके एक एंटी-चीट प्लेटफॉर्म के लिए कोड भी चुरा लिया है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि हमले की जांच पूरी होने के बाद वह खिलाड़ियों के लिए एक अपडेट जारी करेगी।