Move to Jagran APP

Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 वाला मैसेज कर देगा आपको कंगाल, SMS मिलते ही सबसे पहले करें ये काम

स्कैमर्स ने लोगों के साथ ठगी करने का एक नया तरीका खोज निकाला है। इसमें बहुत से लोग फंस भी जाते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं। इसमें हुबहु एक मैसेज भेजा जाता है। जिसमें Rs 21000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज होता है। इसमें अमाउंट अलग-अलग भी हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है ये स्कैम।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 13 May 2024 04:18 PM (IST)
Hero Image
अकाउंट क्रेडिट वाला मैसेज आपको कंगाल कर देगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन दायरा बढ़ने के साथ ही स्कैम और फ्रॉड्स की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। आए दिन लोगों के साथ फिशिंग के मामले में सामने आते हैं। फिशिंग अटैक कई तरह के होते हैं इनमें लोगों के साथ ठगी करने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है।

फिशिंग अटैक में से एक Smishing (SMS phishing) है। जिसमें आए दिन लोग अपना नुकसान करवा रहे हैं। यह तरीका ऐसे लोगों को चूना लगाता है जिनके पास बैंक अकाउंट है। यहां बताने वाले हैं कि स्मिशिंग अटैक क्या है और इससे खुद कैसे सेफ रखना है।

अकाउंट क्रेडिटेड वाला मैसेज कर देगा कंगाल

स्कैमर्स ने लोगों के साथ ठगी करने का एक नया तरीका खोज निकाला है। इसमें बहुत से लोग फंस भी जाते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं। इसमें हुबहु एक मैसेज भेजा जाता है। जिसमें Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज होता है। इसमें अमाउंट अलग-अलग भी हो सकता है।

इस मैसेज के कुछ समय बाद कॉल आता है कि आपके अकाउंट में गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। आपसे कहा जाएगा कि एक नंबर पर भेजे वापस भेज दें। ऐसे में अगर आप पैसा वापस भेजते हैं तो आपकी पर्सनल जानकारी इनके पास पहुंच जाती है। जिसका फायदा उठाकर ये स्कैम को अंजाम देते हैं।

मैसेज आने पर क्या करें

अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आता है तो सबसे पहले जांच कर लें कि क्या वाकई किसी के पैसे आपके अकाउंट में आए या नहीं। इस स्कैम में स्कैमर्स पैसा नहीं भेजते हैं बल्कि, असली मैसेज की तरह दिखने वाला एक एसएमएस भेजते हैं, जो बहुत लोगों को कन्फ्यूज कर देता है।

खुद को कैसे रखें सेफ

इस स्कैम से खुद को सेफ रखने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। जैसे कि बैंक की तरफ से अकाउंट क्रेडिटेड का मैसेज कभी भी मोबाइल नंबर से नहीं भेजा जाता है। हालांकि इस स्कैम में इस तरह के मैसेज मोबाइल नंबर से आते हैं। ऐसे में पहचान करने का यह सबसे आसान तरीका है।

सेंडर नंबर की जांच करना बहुत जरूरी: अगर आपके पास ऐसा मैसेज आया है तो समझ जाएं कि ये मैसेज बैंक की तरफ से नहीं बल्कि स्कैमर के द्वारा भेजा गया है। इस मैसेज में अकाउंट नंबर, ट्रांजैक्शन टाइप, अमाउंट और बैलेंस जैसी चीजें भी लिखी होती हैं, जो कन्फ्यूज कर देती हैं। लेकिन, ऐसे स्कैम से बचने के लिए आपको मैसेज को ध्यान से देखना चाहिए।

अगर किसी मैसेज पर संदेह होता है तो बैंक से जानकारी जरूर कर लें कि क्या वाकई असल में ऐसा कोई ट्रांजैक्शन हुआ है या नहीं।

ये भी पढ़ें- क्या आप भी करते हैं Incognito mode को सेफ समझने की भूल, यहां भी हो सकता है आपके साथ खेल