Jio, Airtel, Voda और BSNL यूजर्स ध्यान दें, 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे कई जरूरी नियम
1 जनवरी 2025 से नए टेलीकॉम नियम प्रभावी रूप से लागू होने जा रहे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने कहा है कि इन नियम लागू होने से कंपनियों को नए मोबाइल टावर इंस्टॉल करने में आसानी होगी। पहले उन्हें परमिशन लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन राइट ऑफ वे (RoW) रूल लागू होने से यह झंझट खत्म हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 1 जनवरी 2025 से टेलीकॉम कंपनियों (New Telecom Rule) के लिए कई जरूरी नियम बदलने वाले हैं। कुछ दिन पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने कुछ नए कानून बनाए थे। जिनमें से कुछ इसी साल लागू हो गए, जबकि कुछ अगले साल प्रभावी होंगे। टेलीकॉम एक्ट में शामिल नियमों को सभी कंपनियों को अनिवार्य से रूप से फॉलो करना होगा।
इन नियमों को लागू करने के पीछे डॉट का मकसद टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस को बेहतर बनाना है। 1 जनवरी 2025 से क्या कुछ बदलने वाला है। यहां बताने वाले हैं।
बदलने वाले हैं नियम
1 जनवरी 2025 से राइट ऑफ वे (RoW) रूल लागू होने वाला है। इसे सितंबर में टेलीकॉम एक्ट में शामिल किया गया था, लेकिन नियम प्रभावी रूप से एक जनवरी से लागू होने जा रहा है। ट्राई ने साफतौर पर कहा है कि सभी कंपनियों को इन नियमों को फॉलो करना होगा।क्या है नए नियमों में
नए नियमों के तहत कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और नए मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा। Dot ने कहा कि सभी कंपनियों को नए नियमों को एक जनवरी के लागू करना होगा। राइट ऑफ वे (RoW) नियम लागू होने से कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने में मदद मिलेगी। नया नियम बताता है कि Jio, Airtel, Voda, BSNL जैसी टेलीकॉम कंपनियां कहां-कहां नए मोबाइल टावर लगा सकती हैं।यह भी कहा गया है कि अब टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने के लिए ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ेगा। पहले मोबाइल टावर लगाने के लिए कंपनियों को कई जगह से परमिशन लेनी होती थी, लेकिन अब सिर्फ एक जगह से ही परमिशन लेनी होगी। इन नियमों को पब्लिक और कंपनियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।