Move to Jagran APP

डिस्काउंट पर खरीदिए मोबाइल और लैपटॉप, ई-कॉमर्स कंपनियां दे रहीं ऑफर्स

अमेजन इंडिया पर सैमसंग 20-20 कार्निवल चल रहा है। 21 अप्रैल तक चलने वाले सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 19 Apr 2018 04:03 PM (IST)
डिस्काउंट पर खरीदिए मोबाइल और लैपटॉप, ई-कॉमर्स कंपनियां दे रहीं ऑफर्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अमेजन इंडिया पर सैमसंग 20-20 कार्निवल सेल शुरू हो चुका है। सेल 21 अप्रैल तक चलेगा। 4 दिनों तक चलने वाले इस सेल में यूजर्स सैमसंग के स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर और ‘नो कॉस्ट ईएमई’ की सुविधा भी मिल रही है।

सैमसंग गैलेक्सी On Series

गैलेक्सी On7 Prime का 64जीबी मॉडल 12,990 रुपये में उपलब्ध है। मोबाइल पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,101 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही जियो के यूजर्स 299 अनलिमिटेड प्लान के रिचार्ज पर 2,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। प्रोडक्ट पर ‘नो कॉस्ट ईएमई’ ऑप्शन भी उपलब्ध है।

गैलेक्सी On7 Pro 6,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं गैलेक्सी On5 Pro की कीमत 6,490 रुपये है। दोनो ही मॉडल्स पर एक्सचेंज ऑफर और रिलायंस जियो का कैशबेक ऑफर उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी Note 8

सैमसंग गैलेक्सी Note 8 सेल में 67,900 रुपये में मिल रहा है। डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स को 10,101 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। प्रोडक्ट पर ‘नो कॉस्ट ईएमई’ ऑप्शन भी उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी J Series

सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo 16,990 रुपये में उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स को 10,101 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। प्रोडक्ट पर ‘नो कॉस्ट ईएमई’ का विकल्प उपलब्ध है। इसके अलावा अगर आप ‘अमेजन पे बैलेंस’ का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी J7 Prime 13,400 रुपये में उपलब्ध है। वहीं गैलेक्सी J7 Prime 2 सेल में 13,990 रुपये में मिल रहा है। जबकि गैलेक्सी J7 Max और गैलेक्सी J7 Pro की कीमत 14,900 और 18,900 रुपये है। इन सभी प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर और ‘नो कॉस्ट ईएमई’ का विकल्प उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी Tab A 7.0

अमेजन पर चल रहे 20-20 कार्निवल में 7 इंच के सैमसंग गैलेक्सी Tab A की कीमत 9,500 रुपये है। यूजर्स जियो मनी कैशबैक के तहत टैबलेट पर 2000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ‘अमेजन पे बैलेंस’ का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

फ्लिपकार्ट पर उठाएं लैपटॉप बोनांनजा का फायदा

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप बोनांनजा सेल चल रही है। ये सेल 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी। 3 दिन तक चलने वाली इस सेल में कई लैपटॉप पर डिस्काउंट मिल रहा है। जानते हैं इन लैपटॉप्स के बारे में:

HP 15 Pentium Quad Core

  • लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले है।
  • डिवाइस इंटेल पेनटियम क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है।
  • लैपटॉप में 4 जीबी की डीडीआर3 रैम है।
  • डिवाइस डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • लैपटॉप में 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • लैपटॉप पर 9 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।
HP 15 Core i3 6th Gen

  • लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले है।
  • डिवाइस इंटेल कोर i3 प्रोसेसर (6th जनरेशन) पर रन करता है।
  • लैपटॉप में 4 जीबी की डीडीआर4 रैम है।
  • डिवाइस 64 बिट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • लैपटॉप में 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • लैपटॉप पर 3 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।
Dell Inspiron Core i3 6th Gen

  • लैपटॉप में 14 इंच डिस्प्ले ।
  • डिवाइस इंटेल कोर i3 प्रोसेसर (6th जनरेशन) पर रन करता है।
  • लैपटॉप में 4 जीबी की डीडीआर4 रैम है।
  • डिवाइस 64 बिट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • लैपटॉप में 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • लैपटॉप पर 3 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।
Lenevo Ideapad Core i5 7th Gen

  • लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले है।
  • डिवाइस इंटेल कोर i5 प्रोसेसर (7th जनरेशन) पर रन करता है।
  • लैपटॉप में 8 जीबी की डीडीआर4 रैम है।
  • डिवाइस 64 बिट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • लैपटॉप में 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • लैपटॉप पर 2 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:

सावधान! 3000 से ज्यादा एप आपके बच्चों पर रख रहे हैं नजर, COPPA नियम की हो रही अनदेखी

Gmail में होंगे ये 6 बड़े बदलाव, गूगल ने कहा ‘नए फीचर्स को लेकर अपडेट का काम जारी’

अमेजन इंडिया पर EMI फेस्ट सेल शुरू, जानें अन्य प्लेटफॉर्म पर क्या हैं ऑफर्स