WiFi पर चलेंगे Samsung के ये रेफ्रिजरेटर्स, कंपनी ने पेश की मेड इन इंडिया फ्रिज की रेंज
Samsung ने भारत में अपने नए प्रीमियम मेड इन इंडिया रेफ्रिजरेटर 2023 रेंज की धोषणा की है। यह सभी फ्रिज WIFI आधारित हैं। बता दें कि इस प्रीमियम रेंज में साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर शामिल है। इनकी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 13 Jan 2023 07:32 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग भारत के टॉप ब्रांड्स में गिना जाता है और देश में इसके हजारों यूजर्स है। अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी अपने हर प्रोडक्ट को आधुनिक टेक्नोलॉजी से अपडेट करती रहती है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने नए फ्रिज रेज को लॉन्च कर दिया है, जो मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।
साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर
सैमसंग ने भारत में अपनी प्रीमियम साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर 2023 रेंज की घोषणा की है। इन रेफ्रिजरेटर की नई लाइनअप पूरी तरह से मेड इन इंडिया है और इसमें कई ऐसे फीचर हैं जो भारतीयों को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। इसके अलावा नए रेफ्रिजरेटर भी IoT-सक्षम, कस्टमाइड स्टोरेज, नए एक्सटर्नल डिजाइन और कनेक्टेड लिविंग जैसी सुविधाएं देते हैं।
यह भी पढ़ें- ब्लूटुथ कॉलिंग और 100 स्पोर्ट्स मोड, 2000 रुपये से कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच में है सब कुछ
कितनी होगी सैमसंग 2023 रेफ्रिजरेटर की कीमत?
सैमसंग के इस फ्रिज के रेज की कीमत 1,13,000 रुपये से शुरू होती है। रेफ्रिजरेटर की नई लाइनअप आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों रिटेल स्टोर्स पर 653-लीटर क्षमता में चार बेस्पोक ग्लास फिनिश - ग्लैम डीप चारकोल, क्लीन व्हाइल, क्लीन नेवी और क्लीन पिंक में उपलब्ध होगी।