Samsung का पहला Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट वाला फोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, सामने आया लेटेस्ट अपडेट
सैमसंग ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Galaxy A Series लॉन्च की है। इस सीरीज में दो नए फोन भारतीय ग्राहकों के लिए भी लाए गए हैं। हालांकि इन फोन को कंपनी ने अपने ही इन-हाउस चिपसेट Exynos के साथ पेश किया है। यही वजह है कि ग्राहकों की नजर सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy M55 पर बनी हुई है। फोन क्वलाकम चिपसेट के साथ आ सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग मार्केट में Galaxy A55 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसी कड़ी में नए फोन Galaxy M55 को लेकर भी लगातार नए अपडेट्स आ रहे हैं।
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कंपनी के इस मॉडल को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर देखा गया है। फोन SM-M556B मॉडल नंबर के साथ नजर आया है।
भारतीय बाजारों में जल्द एंट्री लेगा फोन
इस पेज को कंपनी की तीन रिजनल वेबसाइट इंडियन, लैटिन और अमेरिका पर देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी साफ नहीं हो पाई है कि सैमसंग का यह फोन सबसे पहले किस मार्केट में एंट्री करेगा।Galaxy M54 5G- इमेज
रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग का यह फोन भारत में लॉन्च होने की सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है।ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A55 5G VS OnePlus 12R: 40 हजार रुपये के बजट में कौन-सा फोन है दमदार, यहां समझें अंतर