Samsung Galaxy F: फोल्डेबल स्मार्टफोन 12GB रैम और 4400mAh बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च
Samsung के इस Foldable स्मार्टफोन के कंपनी ने अपने पिछले साल आयोजित डेवलपर्स कांफ्रेंस में शोकेश किया था
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 15 Jan 2019 12:24 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sansung के Foldable स्मार्टफोन की जानकारियां हाल ही में लीक हुई है। Samsung के इस Foldable स्मार्टफोन के कंपनी ने अपने पिछले साल आयोजित डेवलपर्स कांफ्रेंस में शोकेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy F या Samsung Galaxy X के नाम से 20 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि 20 फरवरी को अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को में इस स्मार्टफोन का अनपैक्ड इवेंट आयोजित किया जा सकता है।
कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में जानकारियां लीक हो चुकी हैं। हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 2,200mAh की दो बैटरी दी जा सकती है। आपको बता दें कि पहले यह फोन 6,600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला था। लेकिन अब इसमें 4,400mAh बैटरी दी जा सकती है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में
Samsung Galaxy F के संभावित फीचर्सइस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इमसें दो स्क्रीन दी जा सकती है। एक इनर स्क्रीन और एक आउटर स्क्रीन। इसका कवर डिस्प्ले 4.58 इंच का दिया जा सकता है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 21:9 और रिजोल्यूशन 840X1960 दिया जा सकता है। इसके प्राइमरी या मेन डिस्प्ले की बात करें तो यह 7.3 इंच का दिया जा सकता है। जिसका रिजोल्यूशन 1536X2152 दिया जा सकता है।
फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। इसकी मेमोरी को एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1024GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके प्रोसेसर और कैमरा के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Samsung Galaxy A7 (2018) और Galaxy A9 (2018) की कीमत में हुई कटौतीSamsung Galaxy A7 (2018) को तीन रियर कैमरा के साथ 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसे 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इससे पहले भी इसकी कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया था जिसके बाद इसे 21,990 रुपये में खरीदा जा रहा था। इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये है। कटौती के बाद इसे 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A9 (2018) के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 36,990 रुपये के बजाय 33,990 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये के बजाय 36,990 रुपये है।
यह भी पढ़ें:Xiaomi Redmi Note 7 Vs Redmi Note 6 Pro: इन दोनों स्मार्टफोन में ये हैं बड़े अंतर
PUBG Mobile के ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, हर बार जीता सकता हैं 'चिकन डिनर'
Jio के 500 रुपये से कम कीमत के इन 12 रिचार्ज प्लान्स में मिलता है डाटा और फ्री कॉलिंग
PUBG Mobile के ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, हर बार जीता सकता हैं 'चिकन डिनर'
Jio के 500 रुपये से कम कीमत के इन 12 रिचार्ज प्लान्स में मिलता है डाटा और फ्री कॉलिंग