Samsung Galaxy A सीरीज 28 फरवरी को भारत में होगी लॉन्च, पढ़ें सभी डिटेल्स
Samsung Members app के जरिए जारी किए गए नोटिस में Galaxy A सीरीज की लॉन्च तारीख की जानकारी दी गई है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 21 Feb 2019 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung अपनी Galaxy A सीरीज 28 फरवरी को भारत में लॉन्च की जा सकती है। इस बात की जानकारी Samsung Members app के जरिए मिली है। अभी कुछ समय पहले ही Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को ऑनलाइन स्पॉट किया गया था। Samsung Members app के जरिए जारी किए गए नोटिस में Galaxy A सीरीज की लॉन्च तारीख की जानकारी दी गई है। इस नोटिस में कहा गया है कि इस फोन को 28 फरवरी को लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि Samsung Members app में नए सॉफ्टवेयर और ऑफर्स की नोटिफिकेशन दी जाती है।
जानें क्या है नोटिस में:इस नोटिस के मुताबिक, कंपनी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में इन नई सीरीज की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इवेंट आयोजित करेगी। ये ऐसा ही होगा जैसे Asus और Xiaomi कंपनियां अपने फैन इवेंट्स होस्ट करती हैं। इसके अलावा अभी कंपनी ने Samsung Members app के यूजर्स को अपनी डिटेल्स जैसे नाम, नंबर, इमेल आईडी, भरनी होगी। इससे यूजर्स को उपरोक्त शहरों में होने वाले इवेंट्स का एक फॉर्मल इनवाइट दिया जाएगा।
Galaxy A सीरीज को ऑनलाइन किया गया था स्पॉट:
Samsung Galaxy A सीरीज के तहत Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को ऑनलाइन देखा गया है। खबरों के मुताबिक, इनमें 4000 एमएएच बैटरी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है। इनमें से Galaxy A50 प्रीमियम वेरिएंट होगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा समेत कई अन्य खासियतें शामिल हैं। Wifi Alliace नाम की वेबसाइट पर इन तीनों फोन्स के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही इनका सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। यहां दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों स्मार्टफोन्स में Infinity V या Infinity U स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा। यहां इन्हें SM-A505FN, SM-A305F और SM-A105F मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन फोन्स का नाम क्रमश: Galaxy A50, Galaxy A30 और Galaxy A10 हो सकता है।इन फोन्स के संभावित फीचर्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
और वीडियोज देखने के लिए Subscribe करें हमारा YouTube चैनल HiTech
यह भी पढ़ें:BSNL ने रु 349 का प्रीपेड प्लान किया Revise, 3.2GB डाटा प्रतिदिन समेत 64 दिन की वैधता
Vivo V15 Pro Review: 48MP कैमरा वाला पावरफुल डिवाइसHonor Watch Magic स्मार्टवॉच Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, कीमत 13,999