Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung के इस स्मार्टफोन की इतनी कम होगी कीमत, यहा जानें डिटेल

Samsung ने अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लाने की तैयारी में है। हम Samsung Galaxy A05 बात कर रहे हैं जिसकी भारतीय कीमते अब सामने आ गई है। बता दें कि यह सैमसंग का बजट फोन है जिसकी कीमत 15000 रुपये से कम होगी। सैमसंग गैलेक्सी A05 में 6.7 इंच एचडी डिस्प्ले और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 25 Nov 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A05: यहां जानें सारी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग भारत में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए नया डिवाइस लाता रहता है। इसमें बजट और मिड रेज के साथ साथ प्रीमियम फोन शामिल है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने गैलेक्सी A05 को कुछ देशों में लॉन्च किया है।

बता दें कि यह डिवाइस गैलेक्सी A04 का सक्सेसर है। फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी A05 मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फिलहाल हैंडसेट का यूजर मैनुअल सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था। अब Galaxy A05 की कीमत सामने आ गई है। इसके अलावा ये तीन कलर ऑप्शन और दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- Black Friday sale: स्मार्टफोन की बहार! 15000 से लेकर 30000 रुपये तक के इन डिवाइस पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

गैलेक्सी A05 की कीमत

  • सैमसंग गैलेक्सी A05 के 4GB + 64GB वेरिएंट को आप 12,499 रुपये और 6GB + 128GB को 14,999 रुपये में लिस्ट है।
  • इन फोन को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। इस डिवाइस को ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A05 के स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग का गैलेक्सी A05 में 6.7-इंच HD का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें माली G52 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी A05 की डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ शूटर शामिल है। इस फोन में सामने की तरफ 8MP कैमरा मिलता है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें- अपने WhatsApp अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं Email, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, यहां जाने सारी डिटेल्स