Samsung अपनी A Series में लॉन्च करेगा एक नया Smartphone, Galaxy A06 को लेकर सामने आ रहा बड़ा अपडेट
सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज एक पॉपुलर सीरीज है। इस सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर ग्राहकों में खासा क्रेज रहता है। इसी कड़ी में कंपनी बहुत जल्द अपनी ए सीरीज में एक नया फोन जोड़ सकती है। जी हां सैमसंग का अपकमिंग फोन Galaxy A06 हो सकता है। इस फोन को बीआईएस (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपनी ए सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है।
भारतीय ग्राहकों के लिए लाए जा रहे इस फोन का नाम Samsung Galaxy A06 होगा।
Galaxy A06 की होने जा रही है जल्द एंट्री
दरअसल, सैमसंग के नेक्स्ट गैलेक्सी ए सीरीज फोन को बीआईएस (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।बीआईएस वेबसाइट पर लॉन्च होने के साथ ही यह माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द इस फोन को इंडियन मार्केट में ला रही है।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा नया फोन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग के नए फोन को बीआईएस के साथ SM-A065F/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
हालांकि, बीआईएस लिस्टिंग से इस फोन को लेकर बहुत सी जानकारियां अभी तक सामने नहीं आई हैं। लेकिन, यह कंफर्म है कि सैमसंग का यह नया फोन ग्राहकों के लिए डुअल सिम सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।Galaxy A06 को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी का यह फोन एक सस्ता स्मार्टफोन होगा। इस फोन के साथ यूजर को रोजमर्रा के टास्क बिना किसी परेशानी के करने की सुविधा रहेगी।
फोन की खूबियों को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से किसी तरह की ऑफिशियल जानकारियां कंफर्म नहीं की गई हैं।ये भी पढ़ेंः ये मोबाइल फोन ब्रांड देता है सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट, आखिर क्या है इसकी पीछे की वजह
इन स्पेक्स के साथ आ सकता है Galaxy A06 (संभावित)
- Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन को कंपनी MediaTek Helio G85 processor के साथ ला सकती है।
- फोन में बेसिक वाईफाई फीचर्स (2.4GHz और 5GHz) की सुविधा दी जा सकती है।
- Samsung Galaxy A06 फोन 6GB रैम के साथ लाया जा सकता है।