Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A10, A30 और A50 ऑनलाइन हुए स्पॉट, 4000mAh बैटरी समेत ये फीचर्स होंगे खास

Samsung Galaxy A सीरीज के तहत Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को ऑनलाइन देखा गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 15 Feb 2019 05:43 PM (IST)
Samsung Galaxy A10, A30 और A50 ऑनलाइन हुए स्पॉट, 4000mAh बैटरी समेत ये फीचर्स होंगे खास
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फोन निर्माता कंपनी Samsung अपने अगले हफ्ते होने वाले Galaxy Unpacked 2019 इवेंट की तैयारियां कर रहे हैं। यहां लॉन्च होने वाले फोन्स के बारे में पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। लेकिन अब Samsung के कुछ नए स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। Samsung Galaxy A सीरीज के तहत Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को ऑनलाइन देखा गया है। खबरों के मुताबिक, इनमें 4000 एमएएच बैटरी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है। इनमें से Galaxy A50 प्रीमियम वेरिएंट होगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा समेत कई अन्य खासियतें शामिल हैं।

Wifi Alliace नाम की वेबसाइट पर इन तीनों फोन्स के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही इनका सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। यहां दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों स्मार्टफोन्स में Infinity V या Infinity U स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा। Galaxy A10 को प्लास्टिक बॉडी के साथ ब्लैक और गोल्ड वेरिएंट में उतारा जाएगा। वहीं, Galaxy A30 और Galaxy A50 को 3D ग्लॉसी प्लास्टिक बॉडी के साथ ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यहां इन्हें SM-A505FN, SM-A305F और SM-A105F मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन फोन्स का नाम क्रमश: Galaxy A50, Galaxy A30 और Galaxy A10 हो सकता है। 

Galaxy A50:

Galaxy A30:

Galaxy A10:

फोटो साभार: WiFi Alliance

Samsung Galaxy A10 के संभावित फीचर्स:

इस फोन में एंड्रॉइड 9 पाई ओएस दिया जा सकता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस Infinity-V डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन एक्सीनोस 7884B ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी भी मौजूद होगी। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं दी गई है। इसमें फेस अनलॉक या स्क्रीन लॉक मेथड ही उपलब्ध कराए गए हैं।

Samsung Galaxy A30 के संभावित फीचर्स:

यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन एक्सीनोस 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसक पहला सेंसर f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी भी मौजूद होगी। यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy A50 के संभावित फीचर्स:

यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन एक्सीनोस 9610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा। इसक पहला सेंसर f/1.7 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसका तीसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी भी मौजूद होगी। यह फोन 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Moto G7 Power को भारत में 13999 रु की कीमत में सेल के लिए कराया जाएगा उपलब्ध!

Samsung India ने किया Xiaomi का धन्यवाद, जानें क्यों

Samsung Galaxy M30 को भारत में 15000 रु की शुरुआती कीमत में किया जा सकता है लॉन्च